- तिवारीपुर की घटना

- शॉप के शहर का ताला तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सिटी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन में चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को ओपन चैलेंज दे दिया है। तिवारीपुर एरिया के जाफरा बाजार सब्जी मंडी में स्थित राजू कम्यूनिकेशन नाम के मोबाइल सेंटर है। संडे रात चोरों ने शॉप के शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत एक लाख रुपए का माल उड़ा लिया। मंडे की मार्निग घटना की जानकारी शॉप ऑनर ख्वाजा कमरूद्दीन को हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

टूटा पड़ा था ताला

तिवारीपुर एरिया के जाफरा बाजार सब्जी मंडी निवासी ख्वाजा कमरूद्दीन की राजू मोबाइल कम्युनिकेशन के नाम से शॉप है। संडे शाम वह शॉप बंदकर पास के घर चले गए। मंडे मार्निग जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान में लगा शटर का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। इसके बाद वह शॉप के अंदर पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कैंश काउंटर से एक हजार नकदी, बारह नया मोबाइल, तीन रिपेयरिंग के लिए आया मोबाइल और 32 हजार का रिचार्ज कूपन गायब थे।

पहला मामला खुला नहीं, दूसरे पर धावा

27 जून की रात तिवारीपुर एरिया के सूरजकुंड आवास विकास कॉलोनी में रिटाडर्य डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह के मकान से चोरों ने नकदी समेत चार लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिया था। पुलिस इस मामले में जांच कर ही रही थी कि चोरों ने एक बार फिर मोबाइल शॉप पर धावा बोलकर एक लाख का माल उड़ा लिया। पुलिस इस मामले में चोरों की तलाश में लगी है।

चोरी की घटना में रपट दर्ज किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पकड़े जाएंगे।

राधेश्याम राय, एसओ तिवारीपुर