गोरखपुर (ब्यूरो)। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद महिला के रिश्तेदारों की मदद से मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर दो लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशकर दोनो को जेल भिजवा दिया।

पादरी बाजार में थीं भर्ती

जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के कोतवाली इलाके के विशुनपुर निवासी माधुरी सिंह की मां की तबीयत खराब होने पर परिजन शुक्रवार की सुबह पादरी बाजार स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। माधुरी अपनी मां को देखने के लिए की रात 9:30 बजे बस्ती से रोडवेज बस से गोरखपुर पहुंची। ऑटो से ईस्टर्नपुर चौराहा पहुंच कर मोबाइल फोन से अपने रिश्तेदार से अस्पताल की पता पूछने लगी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को धक्का देकर मोबाइल फोन लूट लिया और पिपराइच रोड की तरफ फरार हो गए। बदमाशों के धक्के से महिला गिर गई और मामूली रूप से जख्मी हो गई। किसी तरह अस्पताल पहुंची और अपने रिश्तेदार अरविंद सिंह को घटना बताई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

ट्रैक हुई लोकेशन

मौके पर पहुंची पुलिस पीडि़ता से पूछताछ करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पीडि़ता के रिश्तेदार के मित्र राधेश्याम ने एक मोबाइल लोकेशन ऐप की मदद से लूटी गई मोबाइल की लोकेशन ट्रैक किया तो मोहनापुर स्थित एक गैस गोदाम के पास लोकेशन दिखा रहा था। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पादरी बाजार पुलिस दोनों लोगों को लेकर रात 12 बजे मोहनापुर गैस गोदाम के पास पहुंची। एक मकान मे सो रहे दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। दोनों की पहचान छोटे काजीपुर निवासी नूर मोहम्मद व मिया बाजार निवासी मोहम्मद तासिम उर्फ आमिर के रूप में हुई है।