- कुशीनगर के कसया में हादसे के बाद भड़के छात्र

- पब्लिक ने रोडवेज बस समेत कई वाहनों में लगाई आग, तोड़फोड़

- भीड़ के पथराव में एक सिपाही समेत एक दर्जन लोग घायल

GORAKHPUR: कुशीनगर के कसया में सोमवार की सुबह एक हादसे में बीएससी छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए छात्रों ने रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया, साथ ही कई अन्य प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगाई। जैसे ही इसकी खबर गोरखपुर रोडवेज तक पहुंची, रोडवेज प्रशासन के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं गोरखपुर और पडरौना के लिए जाने वाली दर्जनों बसों को रोक दिया गया। जो बसें रास्ते में थीं उन्हें भी वहीं रुकवा दिया गया। इतना ही नहीं ट्रकों को भी इस रास्ते से नहीं जाने दिया गया। घटना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। खबर लिखे जाने तक हालात सामान्य नहीं हो सका था।

फोरलेन पर हादसा

कसया के बरवा के रहने वाले ब्रह्मा प्रसाद की बेटी दीपिका बुद्ध पीजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। वह सोमवार की सुबह साइकिल से कॉलेज की लिए जा रही थी। इस दौरान फोरलेन स्थित बकिया नाला तिराहे पर गोरखपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही कॉलेज के स्टूडेंट्स को मिली, वह घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित छात्रों ने उसी समय वहां से गुजर रही गोरखपुर रोडवेज की बस को रोककर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद 50 से अधिक बस और ट्रकों में तोड़फोड़ की और कुछ को आग के हवाले भी किया।