- मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए शासन से मिला 43 करोड़ का बजट
- स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा देने से लिए स्टार्ट हुआ अपग्रेडेशन
GORAKHPUR:
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का नजारा अब बदला-बदला सा होगा। यूनिवर्सिटी की सूरत बदलने के लिए शासन ने बजट रिलीज कर दिया है। 43 करोड़ रुपए से स्टूडेंट्स को बेहतर फैसिलिटी मुहैया कराने के लिए यूनिवर्सिटी को अपग्रेड किया जाएगा। एमएमएयूटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने बताया कि एमएमएमयूटी में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए सभी बेसिक फैसिलिटी प्रोवाइड कराने का प्रयास है। शासन से जो बजट मिले हैं। उससे काम शुरू कराया जा चुका है। कैंपस को पूरी तरह से हाईटेक करने की कोशिश की जा रही है।
इन सब्जेक्ट्स की होती है पढ़ाई -
बीटेक
एमबीए
एमसीए
पीएचडी
बढ़ेंगी यह फैसिलिटी -
- 360 स्टूडेंट्स कैपासिटी का ब्वाएज हॉस्टल
- 75 गर्ल्स स्टूडेंट्स की कैपासिटी का गर्ल्स हॉस्टल
- बीटेक में ऑर्गेनाइज होने वाले सेमिनार के लिए 6 सेमिनार हॉल
- सभी ब्रांच में एक-एक लैब
- बेहतरी स्टडी के लिए 20 क्लास रूम
- स्पेशल प्रोग्राम्स के लिए ऑडिटोरियम
- कैंपस सिक्योर करने के लिए बाउंड्री वॉल
बजट डिस्ट्रिब्यूशन -
वर्क बजट
240 स्टूडेंट्स कैपासिटी हॉस्टल 8.35 करोड़
120 स्टूडेंट्स कैपासिटी हॉस्टल 2.34 करोड़
75 स्टूडेंट्स कैपासिटी हॉस्टल 3.61 करोड़
06 सेमिनार हॉल और 6 लैब 3.5 करोड
केमिकल इंजी। एंड 20 रूम 9.12 करोड़
ऑडिटोरियम 9.17 करोड़
बाउंड्री वाल 5.22 करोड़
7 क्लास रूम 3 करोड़
टोटल 43.81 करोड़
शासन से बजट मिल चुका है। कंस्ट्रक्शन वर्क स्टार्ट करा दिया गया है। पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी वर्क पूरे हो जाएं, जिससे स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिल सके।
- प्रो। ओंकार सिंह, वीसी, एमएमएमयूटी