-एमएमएमयूटी के सत्र 2014-16 के एमबीए व एमटेक के होनहारों को दी जाएगी उपाधि
वीसी के हाथों गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट आफ मेरिट से नवाजे जाएंगे मेधावी
GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पहली बार आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब बस इंतजार है होनहारों को गोल्ड मेडल से सम्मानित होने का। यूनिवर्सिटी के होनहार गवर्नर के हाथों मेडल पाएंगे। वहीं बतौर चीफ गेस्ट एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल डी। सहस्त्र बुद्ध गोल्ड मेडलिस्टों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर स्टूडेंट्स की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
11 सितंबर को होगा दीक्षांत समारोह
एमएमएमयूटी में 11 सितंबर को दोपहर एक बजे से पहले दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और सूबे के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार के प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) फरीद महफूज किदवई मौजूद होंगे।
दीक्षांत में अभिभावक भी होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रथम सत्र 2014-16 के एमबीए और एमटेक पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे। जबकि दो अन्य को सर्टिफिकेट आफ मेरिट देकर नवाजा जाएगा। इस खास मौके का गवाह बनने के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता अथवा अभिभावक भी मौजूद होंगे।
बगैर आमंत्रण, परिचय पत्र प्रवेश नहीं
दीक्षांत समारोह में प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के जरिये ही संभव होगा। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए परिचय पत्र प्रवेश का पास होगा। जबकि अन्य लोंगों के लिए आमंत्रण पत्र व वाहन पास जारी किया गया है।
10 सितंबर को होगा रिहर्सल
रजिस्ट्रार केपी सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को आयोजित दीक्षांत मुख्य समारोह का रिहर्सल 10 सितंबर को शाम चार से छह बजे के बीच होगा। इस दौरान मेडल प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राएं पूर्ण गणवेश में मौजूद होंगे।
डिग्री के साथ दी जाएगी कॉशन मनी
पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को कॉशन मनी के लिए परेशान न होना पड़े। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिग्री के साथ छात्रों को कॉशन मनी देने की तैयारी की है।
इन होनहारों को मिलेगा गोल्ड मेडल
- विनीत कुमार दुबे - एमबीए
- पूजा गुप्ता - एमटेक डिजीटल सिस्टम
- श्वेता गुप्ता - एमटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
- चंद्रशेखर - एमटेक कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैनूफऐक्चरिंग
- सूर्य वेद प्रकाश यादव - एमटेक एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- सुमंत कुमार वर्मा - एमटेक एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग
- आशुतोष पांडेय - स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
- साक्षी सिंह - सिस्मिक डिजाइन एंड अर्थक्वेक इंजीनियरिंग
- सोनल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- श्वेता सिंह - इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- अदिति - पॉवर इलेक्ट्रानिक्स
- मयंक गौतम - कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
इन्हें मिलेगा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट
- सुमैय्या सलीम व रचना सलूजा - एमबीए
- नरेंद्र वर्मा व श्वेता पांडेय - एमटेक डिजीटल
- अमित कुमार व रचना प्रभा - एमटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
- देवेंद्र कुमार सिंह व प्रशांत नारायण पांडेय - एमटेक कम्प्यूटर इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग
- अंकुश प्रजापति व शालिनी त्रिपाठी - एमटेक एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- संजीव कुमार व प्रतिभा - एमटेक एन्वॉयरमेंटल इंजीनियरिंग
- पवन कुमार व शक्ति कुमार - स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
- निमिषा द्विवेदी व योगिता - सिस्मिक डिजाइन एंड अर्थ क्वेक इंजीनियरिंग
- ध्रूवी शर्मा व ईशा श्रीवास्तव - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- मंयक कुमार मौर्या व तौबा फिरदौस - इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- चंचल शर्मा व मिताली गुप्ता - पावर इलेक्ट्रानिक्स एंड ड्राइव्स
- रचित श्रीवास्तव व दीपक - कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
वर्जन
दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11 सिंतबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में मेधावियोंको मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
केपी सिंह, रजिस्ट्रार, एमएमएमयूटी