- यूनिवर्सिटी ने जारी की टॉपर्स लिस्ट, 22 से होगी काउंसलिंग
- 17 मई को ऑर्गनाइज हुआ था एमएमएमयूटी का एंट्रेस एग्जाम
GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने फ्राइडे को डिफरेंट कोर्सेज के एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए व पीएचडी के लिए हुए एंट्रेस में टोटल 24,847 कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे। प्रदेश के 9 शहरों में 31 सेंटर्स पर सफलतापूर्वक एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। फ्राइडे को दोपहर 3 बजे वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने रिजल्ट डिक्लेयर किया।
टॉपर्स के लिस्ट
कोर्स ब्वॉयज गर्ल्स
बीटेक अनुराग यादव अंकिता सक्सेना
एमबीए शिवराम द्विवेदी शालिनी त्रिपाठी
एमसीए आशीष कुमार पांडेय ---
एमटेक ---- ---
इतने कैंडिडेट्स हुए थे अपीयर
बीटेक फर्स्ट इयर- 19,516
बीटेक सेकेंड इयर (डिप्लोमा)- 1,611
बीटेक सेकेंड इयर (बीएससी)- 16
एमसीए फर्स्ट इयर - 282
पीएचडी फर्स्ट इयर - 156
एमबीए फर्स्ट इयर - 413
एमटेक फर्स्ट इयर - 884
इतनी सीट्स हैं अवेलबल
कोर्स सीट्स
बीटेक 600
एमटेक 216
एमबीए 60
एमसीए 60
पीएचडी 13
एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। 22 जून से काउंसलिंग प्रस्तावित है। जल्द ही काउंसलिंग से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस बार काउंसलिंग से पहले ही कैंडिडेट्स को च्वाइस लॉक और वेरिफिकेशन की सुविधा दी जाएगी।
प्रो। ओंकार सिंह, वीसी, एमएमएमयूटी