गोरखपुर (ब्यूरो)। छात्र क्रिया कलाप परिषद की देखरेख में प्रो। बीके पांडेय और डॉ। धर्मेंद्र कुमार (फैकल्टी एडवाइजर, टेक्निकल सब काउंसिल) के निर्देशन में आईईईई और एसएई के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा। कोविड पेंडमिक की वजह से पिछले दो सालों से यह इवेंट ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराया जा रहा था, लेकिन इस बार कोविड का प्रभाव कम होने के बाद एक बार फिर इसे ऑफलाइन मोड में कराने की तैयारी की गई है। 'टेकसृजनÓ के दौरान रोबोकीर्ति, टेकप्रस्तुति, मंथन, वल्र्ड पार्लियामेंट, टेकनीति, बिज-ज्ञान, जंकयार्ड वॉर, एबिनिशियो, एल्टायरो, वॉकी वायर्स जैसे विविध प्रकार के तकनीकी और गैर-तकनीकी कार्यक्रम कराए जाते है।
यह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंदर साइंस और टेक्नोलॉजी के साथ मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में स्टूडेंट्स की ओर से टीचर्स के मार्गदर्शन में तकनीकी प्रबंधन का वार्षिक महोत्सव आगामी 14 से 16 मई तक आयोजित हो रहा है, जिसकी सफलता हेतु सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को बधाई देता हूं।
- प्रो। जेपी पांडेय, वीसी, एमएमएमयूटी
इस यूनिवर्सिटी में छात्र क्रिया कलाप परिषद का मूल उद्देश्य छात्रों के अंदर तकनीकी, खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक व प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं हेतु सम्यक उन्नयन एवं व्यक्तित्व वकास करना है । इस कड़ी में अबतक विश्विद्यालय द्वारा वार्षिक खेल कूद, सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जा चुका है। आगामी 14 से 16 मई के बीच तकनीकी प्रबंधन का वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा।
- प्रो। बीके पांडेय, चेयरमैन, सीएसआर