- जेपी को पिछले चुनाव में मिले थे महज 87 वोट
- डेढ़ दशक बाद फिर से चमका चंद परिवार
GORAKHPUR: एमएलसी इलेक्शन में सपा समर्थित जय प्रकाश चुनाव हारकर भी फायदे में रहे। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार वह ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे। वर्ष 2010 के इलेक्शन में निर्दल जय प्रकाश को महज 87 वोट मिले थे। लेकिन इस बार वह 1435 वोट का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। उधर करीब एक दशक बाद प्रदेश स्तर की राजनीति में चंद परिवार फिर से चमक उठा।
पिछले चुनाव की अपेक्षा मिली बढ़त
वर्ष 2010 में हुए चुनाव में सात प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के मैदान में होने से चुनाव दिलचस्प हो गया था। तब सपा ने सीपी चंद पर दांव लगाते हुए मैदान में उतारने की हिम्मत दिखाई। गणेश पांडेय के मुकाबले सीपी चंद दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन बगावती तेवर दिखाकर निर्दल चुनाव लड़े जय प्रकाश केवल 87 वोट पा सके। अन्य प्रत्याशियों में सत्यप्रकाश को कोई वोट नहीं मिला। किसी निकाय का सदस्य न होने से सत्य प्रकाश खुद को अपना वोट नहीं दे सके। दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रसाद सिर्फ एक वोट पा सके।
लौटी चंद परिवार की चमक
गोरखपुर- महराजगंज स्थानीय निकाय निर्वाचन में जीत से चंद परिवार की राजनीतिक चमक लौटी है। वर्ष 1980 में धुरियापार विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए सीपी चंद के पिता स्व। मारकंडेय चंद का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है। वर्ष 1996 में कल्याण सिंह की गवर्नमेंट में मारकंडेय चंद पहली बार कैबिनेट मंत्री बने। कल्याण सिंह के बाद राम प्रकाश और राजनाथ सिंह की सरकार में भी उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया। लेकिन वर्ष 2002 में जय प्रकाश चुनाव जीतकर विधायक बने। इस बीच विधान सभा क्षेत्रों के परिसीमन का खामियाजा परिवार को भुगतान पड़ा। चुनाव हारने के बाद चंद परिवार की राजनीतिक चमक फीकी पड़ गई। इस दौरान परिवार को कई झंझावतों का सामना करना पड़ा। मारकंडेय चंद के निधन के बाद उनके बेटे सीपी चंद ने परिवार की राजनीतिक कमान संभाली। चंद परिवार के बेहद करीबी श्याम जी त्रिपाठी ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद सीपी एमएलसी चुने गए।
ऐसा था 2010 का हाल
गणेश शंकर पांडेय बीएसपी 2790
सीपी चंद एसपी 1844
जय प्रकाश निर्दल 87
अछैबर निर्दल 07
राम मिलन शर्मा निर्दल 02
अनिरुद्ध प्रसाद निर्दल 01
सत्य प्रकाश निर्दल 00
कुल प्रत्याशी सात
कुल वोट 4891
टोटल पोलिंग 4839
इनवैलिड वोट 108
टोटल वैलिड वोट 4731