- बूथों पर दिखी चुनाव आयोग की सख्ती
- कई बूथों पर बिखरे दिखे सीपी के समर्थक
GORAKHPUR: प्रदेश में संवेदनशीलता के मामले में तीसरे नंबर पर आने वाले गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र का एमएलसी चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान के दौरान एक तरफ सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थकों का उत्साह था तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग की सख्ती। जिले के सभी 20 बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती थी। गोरखपुर-महाराजगंज में कुल 96.74 फीसद वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव के दौरान सिर्फ गोरखपुर में 92.9 फीसद वोट पड़े।
पस्त दिखे समर्थक
एमएलसी चुनाव में मिल रही शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग काफी सख्त था। आयोग से सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की लगाए थे, इसके साथ ही सभी बूथों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व फोर्स के जवान तैनात किए गए थे। जिसके कारण किसी भी कैंडिडेट बूथ तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद जिले के अधिकारी भी बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए। डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंत देव ने कई बूथों का दौरा कर जरूरी निर्देश दिए। कमिश्नर पी गुरुप्रसाद से सिटी के जिला पंचायत स्थित बूथ का इंस्पेक्शन किया।
समय के साथ बढ़ता गया वोटो का परसेंटेज
सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। समय बीतने के साथ-साथ वोट पड़ने का प्रतिशत भी बढ़ता गया।
समय वोट प्रतिशत
10 15.5
12 62.3
2 92.18
4 96.74
जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न हुआ। कहीं से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई।
ओएन सिंह, डीएम, गोरखपुर