- शक्तिनगर एरिया में हो रहा था नाली और पिच रोड का कार्य

GORAKHPUR: नगर निगम की तरफ से शक्तिनगर में घटिया निर्माण कार्य कराने पर नागरिकों ने नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल से शिकायत की। उन्होंने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। शिकायत सही मिलने पर कार्य रुकवा दिया। इसके बाद अधिशासी अभियंता बीसी पटेल से शिकायत की। अधिशासी अभियन्ता ने तुरंत मौके पर सहायक अभियंता को भेजा।

निर्माण के नाम पर कुछ नहीं

शक्तिनगर में पिच रोड और नाली बनवाई जा रही है। नागरिकों को सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें थी। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक परिषद के संरक्षक हीरालाल ने नगर विधायक को फोन पर इसकी सूचना दी और मौके पर आने का आग्रह किया। नगर विधायक फौरन मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय पार्षद चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष केके सहाय, परमहंस लाल, प्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह और पप्पू सोनकर को लेकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता को बताने पर सहायक अभियंता एचआर पटेल मौके पर आए। नगर विधायक ने सहायक अभियंता से स्वीकृत वर्क ऑर्डर दिखाने को कहा। इसमें 4.10 लाख की लागत से सड़क के दोनों ओर 300 मीटर नाली निर्माण के लिए ठेकेदार को धन दिया गया था, लेकिन मौके पर निर्माण ही नहीं हुआ था। सहायक अभियंता ने नगर विधायक तो आश्वस्त किया कि नागरिकों की सहमति के बिना कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।