-लावारिस लाशों को लेकर गंभीर नहीं जिम्मेदार
-माड़ापार पुल के नीचे मिली थी अधजली डेड बॉडी
GORAKHPUR: जिले में लावारिस हाल मिलने वाली डेड बॉडी की पहचान तो दूर, उनका कोई सुराग भी पुलिस नहीं लगा पा रही। पहचान के इंतजार में पुलिस मृतकों के साथ इंसाफ नहीं कर पा रही। जिले के जंगल टिकरिया, कुसम्ही और माड़ापार पुल के नीचे हत्या करके फेंकी गई लाशों के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा सकी। पुलिस का कहना है कि बिना पहचान हुए कार्रवाई को आगे बढ़ा पाना संभव नहीं है।
पुल के नीचे फेंकी थी डेड बॉडी
गोरखपुर-कुशीनगर हाइवे के माड़ापार पुल के नीचे फरेन नाला किनारे युवती की अधजली डेड बॉडी मिली। सोमवार की शाम भैंस चराने गए लोगों ने डेड बॉडी देखकर पुलिस को सूचना दी। खोराबार पुलिस पहुंची तो नाप-जोख करके पुलिस ने मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का बताया। खोराबार पुलिस की सूचना पर पिपराइच पुलिस डेड बॉडी ले गई। तीन दिनों तक पुलिस उसके पहचान का इंतजार करती रही। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके अलावा सोमवार को ही खोराबार एरिया के खिरवनिया में एक अधेड़ की डेड बॉडी मिली। उसके गले में रस्सी का फंदा लिपटा था। सिर में चोट लगी होने से लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
जंगलों में दफन हो जाएगा राज
जिले के जंगलों में हत्या कर फेंकी गई लाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। दो मई बदमाशों ने कुसम्ही जंगल में एक युवक की हत्या करके डेड बॉडी फेंक दी थी। गला रेतने के बाद बदमाशों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया था। ब्लैक टीशर्ट, आसमानी जींस पैंट, सफेद बनियान, नीली अंडरवियर पहने युवक की पहचान नहीं हो सकी। चार मई की सुबह गुलरिहा एरिया के टिकरिया जंगल में युवती की डेड बॉडी मिली। युवती का गला रेतकर जंगल किनारे गड्ढे में डेड बॉडी फेंकी गई थी। पहचान के अभाव में पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी।
वर्जन
मृतकों की पहचान के लिए पुलिस काम कर रही है। आसपास के जिलों में उनकी तस्वीर भेजी गई है। जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी