- सैटर्डे इवनिंग से लापता था रामप्रीत
- झंगहा एरिया के डिक्की टोला की घटना
GORAKHPUR : दो दिनों से लापता रामपुर पड़ाव निवासी रामप्रीत की डेड बॉडी दो ट्रैक के बीच मिली। मंडे मार्निग झंगहा एरिया के डिक्की टोले के पास शव देखकर पब्लिक ने पुलिस को सूचना दी। फैमिली मेंबर्स ने हत्या की आशंका जताई है। खेत की भूमि की सौदेबाजी को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच पड़ी थी डेड बॉडी
डिक्की टोला के पास से गोरखपुर देवरिया रेलवे लाइन गुजरती है। मंडे मार्निग कुछ लोग नेचुरल काल के लिए ट्रैक की तरफ गए। उन लोगों ने दोनों पटरियों के बीच डेड बॉडी देखकर शोर मचाया। पब्लिक ने मृतक की पहचान रामपुर निवासी रामप्रीत के रूप में की। सूचना पाकर रामप्रीत की पत्नी आशा, उसके बच्चे शनि, रोहित और तान्या पहुंच गए। आशा ने लोगों को बताया कि सैटर्डे इवनिंग वह बाजार करने गए। तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।
गले पर कसने के निशान, टूटा था दाहिना हाथ
पब्लिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक के बीच डेडबॉडी होने से जीआरपी देवरिया को बताया गया। जीआरपी देवरिया के जवान पहुंचे तो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। रामप्रीत का दाहिना हाथ टूटा हुआ था। गले पर कसे होने के निशान भी पाए गए। बनियान पर जूतों के निशान मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि लात-घूसों से पिटाई करके उसका गला कस दिया गया। मौत होने पर डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था। भ्0 मीटर की दूरी पर चप्पल और शाल पड़ी थी।
खेत बेचकर चुकाना चाहता था कर्ज
गोरखपुर देवरिया हाइवे के किनारे रामप्रीत की कीमती भूमि है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। पुराना कर्ज चुकाने के लिए वह कुछ भूमि बेचने के चक्कर में लगा था। इसके लिए उसने कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स से बातचीत की, लेकिन फैमिली के लोग भूमि बेचने के पक्ष में नहीं थे। कुछ अन्य लोगों की नजर भी उसी प्रॉपर्टी पर पहले से गड़ी है। रामप्रीत का मर्डर करने वालों ने साजिश के तहत दो ट्रैक के बीच डेड बॉडी रखी। अगल-बगल डेड बॉडी फेंकते तो लोकल पुलिस की जांच में मामला खुल जाता।
रेलवे ट्रैक का मामला होने से जीआरपी देवरिया जांच पड़ताल कर रही है। जीआरपी ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के खुलासे में जीआरपी की पूरी मदद की जाएगी।
सौरभ राय, एसओ थाना झंगहा