- ट्रैफिक पुलिस के मिस मैनेजमेंट से आज भी लगते हैं भीषण जाम

- शहर के प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर आई नेक्स्ट ने किया लाइव आपरेशन

GORAKHPUR: सिटी के कुछ प्रमुख चौराहों पर जाम खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। जहां ट्रैफिक रूल्स को लेकर गोरखपुराइट्स में जागरूकता की कमी है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के मिस मैनेजमेंट के चलते शहर का ट्रैफिक सिस्टम सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। हालांकि जाम से निपटने के प्रशासनिक अधिकारी प्लान करते रहते है। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता। जब आई नेक्स्ट ने अपने कैंपेन कॉट इन अ जाम के चौथे दिन शहर के चार प्रमुख चौराहों का लाइव किया तो ट्रैफिक व्यवस्था के मिस मैनेजमेंट ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी।

मोहद्दीपुर चौराहा

आई नेक्स्ट टीम जब इस चौराहे पर पहुंची तो चौकाने वाले नजारे देखने को मिले। चारफाटक रोड और कूड़ाघाट की तरफ से आने वाले सभी व्हीकल्स को ट्रैफिक पुलिस रोकने का प्रयास करती रही, लेकिन उनके मिस मैनेजमेंट के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। मिस मैनेजमेंट का सबसे बड़ा रीजन यह भी है कि बीचो बीच में पुलिस चौकी का होना। एक तरफ जहां कई पुलिस वाले इस चौराहे पर मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं ट्रैफिक सिग्नल न होने के वजह से लोग ट्रैफिक रूल की खूब धज्जियां उड़ाते नजर आए।

यूनिवर्सिटी चौराहा

जब टीम यूनिवर्सिटी चौराहे पर पहुंची तो ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त दिखी। एक तरफ जहां इस चौराहे पर डग्गेमार बस और आटो वाले बीच चौराहे पर ही मनमाने ढंग से सवारी उतारते नजर आए। वहीं ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से लोग अपनी मनमानी करते नजर आए। जो पुलिस वाले खड़े भी थे। वह भी ट्रैफिक रूल को फॉलो कराते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा था। उनके इस मिस मैनेजमेंट से ट्रैफिक की पूरी पोल खुलती हुई नजर आई।

गणेश चौराहा

सिटी का यह काफी महत्वपूर्ण चौराहा है। यहां से लोग जहां गोलघर और सिनेमा रोड की तरफ जाते हैं। वहीं इस चौराहे से गुजरने वाले लोग सिग्नल की भी अनदेखी कर निकलते रहे और ट्रैफिक पुलिस वाले चौराहों पर होने के बजाय चौराहे के किनारे खड़े हुए नजर आए। जब आई नेक्स्ट कैमरा पर्सन ने इसे अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो वह अपनी पोजीशन लेने लगे। लेकिन उनके इस मिस मैनेजमेंट से ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ती रही।

विजय चौराहा

चाहे सिनेमा रोड की तरफ से जाएं या फिर बैंक रोड। किसी भी रास्ते विजय चौराहे पर जाने पर जाम का सामना करना ही पड़ता है। आई नेक्स्ट टीम को इस चौराहे पर फ्राइडे को भी जाम का सामना किया। इस चौराहे पर बीचो बीच बने पुलिस चौकी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। न तो यहां प्रॉपर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है और ना ही ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई होती है। ट्रैफिक पुलिस के इस मिस मैनेजमेंट से यहां भी लोग जमकर नियमों की अनदेखी करते हुए नजर आए।

प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मी और होम गार्ड तैनात हैं। इन सभी को जाम न लगने देने के निर्देश दिए गए हैं। अगर जाम लग रहा हैं तो इसके लिए संबंधित कर्मियों से बात की जाएगी।

बीएन गुप्ता, टीएसआई