- एयरफोर्स अफसरों ने दर्ज कराया मुकदमा
- कैंट पुलिस ने आरोपी को आननफानन में किया अरेस्ट
GORAKHPUR: एयरफोर्स स्टेशन के लैंड लाइन नंबर पर बम की सूचना देकर सिरफिरे ने सनसनी फैला दी। वेंस्डे को आई कॉल के आधार पर एयरफोर्स अफसरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई कर रही है।
वेंस्डे को लैंडलाइन पर किया फोन
वेंस्डे को एयरफोर्स के एक बेसिक नंबर पर किसी ने फोन किया। उसने बम होने की सूचना दी। बताया कि बम कब और कहां विस्फोट करेगा। इसकी जानकारी चाहिए तो मुझसे संपर्क करो। फोन करने वाले ने खुद को सी-फ्0, मानिक नगर, साउथ, कसया, कूड़ाघाट निवासी बताया। एयरफोर्स के अफसरों ने इसको गंभीरता से लिया। पुलिस को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को कहा। सुरक्षा यूनिट के अफसर ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
नंदानगर चौकी प्रभारी ने किया अरेस्ट
फोन करने वाले के मोबाइल नंबर की पड़ताल में नंदानगर चौकी प्रभारी लग गए। थर्सडे दोपहर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसकी पहचान झरना टोला के देवजय के रूप में हुई। पूछताछ के लिए पुलिस उसको थाने ले गई। देवजय ने पुलिस को बताया कि एक अखबार में छपे नंबर को देखकर फोन किया। उसके पिता बिजली विभाग में सब स्टेशन ऑपरेटर थे। उनका निधन हो चुका है। घर में मां जयंती और छोटा भाई देवांजय है। आरोपी की मां ने बताया कि मानसिक हालत ठीक न होने से बेटे ने अंजाने में ऐसी हरकत कर दी। काफी दिनों से उसके मानसिक रोग का उपचार चल रहा है। आरोपी युवक पुलिस वालों को तरह-तरह के भूतों की कहानियां भी सुनाता रहा।
आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है। उसके घरवालों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर, थाना कैंट