- बेलीपार एरिया के कसिहार में पलटी बस
- 15 से अधिक घायल, पांच की हालत गंभीर
GORAKHPUR: वाराणसी हाइवे के कसिहार पुल पर बेकाबू बस गड्ढे में पलट गई। एक्सीडेंट में क्भ् यात्री घायल हो गए। गंभीर हाल पांच लोगों को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया। फ्राइडे दोपहर करीब क्ख् बजे हुए एक्सीडेंट से अफरातफरी मच गई। डीएम, एसएसपी और सीडीओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। सभी पेशेंट को आईसीयू में एडमिट करने का निर्देश दिया। आंख के डॉक्टर के समय से न पहुंचने पर आपत्ति जताई। डीएम ने कहा कि एक्सीडेंट की सूचना पर सभी डॉक्टर्स इमरजेंसी में मौजूद रहा करें।
रोडवेज बस से टक्कर बचाने में हुआ एक्सीडेंट
कचहरी बस स्टैंड से प्राइवेट बस सवारी लेकर बड़हलगंज रवाना हुई। दोपहर करीब क्ख् बजे बेलीपार एरिया के कसिहार पुल के पास बस पहुंची। तभी सामने से रोडवेज की बस आ गई। प्राइवेट बस के ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए बस सड़क से नीचे उतार दिया। सड़क पर मोड़ होने और पटरी ठीक न होने से बस पलटकर नीचे चली गई। एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों की सूचना पर बेलीपार पुलिस पहुंच गई। आननफानन में घायलों को कौड़ीराम पहुंचाया गया। वहां पीएचसी से डॉक्टर्स ने गंभीर हाल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य लोगों को कौड़ीराम से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
स्पीड तेज होने से बेकाबू हुई बस
गगहा एरिया के करवल मझगांवा की रमा गौतम गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी की स्टूडेंट है। वह रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल में रहती है। छुट्टी होने से घर जा रही थी। बड़हलगंज जा रही बस में सवार हो गई। रमा ने बातया जल्दी से जल्दी पहुंचने के चक्कर में ड्राइवर तेजी से बस चला रहा था। सामने से आ रही बस से लड़ने से बचाने के लिए वह सड़क से नीच गया। कई राउंड पलटी खाकर बस पलट गई। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़, लेदुआमाफी में सहायक अध्यापक नागेंद्र कुमार पीसीएस एग्जाम देने आजमगढ़ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ड्राइवर मना करने के बावजूद भी रफ्तार कम नहीं कर रहा था।
तामेश्वर ने दिखाई तेजी
एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे तामेश्वर पांडेय ने इंसानियत दिखाई। घायल छात्रा को आननफानन में लेकर डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल पहुंचे। वह अपनी फैमिली के साथ बोलेरो से गोरखपुर आ रहे थे। एक्सीडेंट होने पर वह रुक गए।
एक्सीडेंट में घायल हुए लोग
नागेंद्र कुमार निवासी मीरगंज, मोहाना, मछलीशहर, जौनपुर
रमा गौतम, करवल मझगांवा, थाना गगहा,
राम सकल पांडेय, सोनइचा, गगहा, गोरखपुर
शारदा देवी पत्नी राम सकल, सोनइचा, गगहा
शैलेष पांडेय पुत्र राम सकल सोनइचा, गगहा
शाहआलम, पांडेयपार, गगहा
परवेज पांडेयपार गगहा
सूर्यभान यादव, गोला बाजार
बीर बहादुर, बारा, मऊ
सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया गया है। किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। एक्सीडेंट की क्या वजह है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।
रंजन कुमार, डीएम