- कृषि व चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने लगाया आरोप

- किसानों के हित में कार्य कर ही है प्रदेश सरकार

GORAKHPUR: गोरखपुर में एम्स के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा साफ है। इसलिए प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में एम्स निर्माण करने के लिए खुटहन में 250 एकड़ जमीन आवंटित की है। बिजली और फोरलेन बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि यहां एम्स बने, लेकिन अपना मेडिकल कॉलेज खोलने के चक्कर में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ अड़ंगा लगा रहे हैं। यह बातें मंगलवार को गोरखपुर में कृषि व चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने प्रेसवार्ता कर कही।

उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाले योगी आदित्यनाथ आज तक पिपराइच चीनी मिल को चालू नहीं करा पाए हैं। फर्टिलाइजर के लिए केवल वादे ही करते हैं। आज तक चालू कराने की नीति पर कार्य नहीं हुआ है।

किसानों को मिल रही पयार्प्त सब्सिडी

मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि सपा सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है। रवि की बुआई के पहले से ही प्रदेश सरकार किसानों के लिए योजना बना रही है। प्रदेश के किसानों को कृषि के लिए उपकरण खरीदने से लेकर बीज तक पर सरकार सब्सिडी दे रही है। डीबीटी योजना को प्रदेश में और प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किसान अपने उत्पाद को सीधे सरकार को बेच सके और बिचौलिया किसान की मेहनत पर पानी न फेर सकें। इसके लिए योजना प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है कि किसानों के उत्पाद का पैसा सीधे किसानों के खाते में चला जाएगा।