-रेल राज्यमंत्री के वाहन के सामने अचानक आई बोलेरो
- बाएं हाथ में फ्रैक्चर, गोरखपुर के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट
GORAKHPUR: रेल राज्यमंत्री व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा शुक्रवार शाम गोरखपुर में सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें शहर स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर का पता चला है। रेल राज्य मंत्री के एक्सीडेंट की सूचना पर रेलवे के जीएम, आईजी जोन, एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए।
कुशीनगर जाने का था प्रोग्राम
गाजीपुर के सांसद, राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सड़क मार्ग से बाराबंकी से गोरखपुर आ रहे थे। शाम में महराजगंज सांसद पंकज चौधरी के घर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका रेलवे गेस्ट हाउस में रेस्ट का प्रोग्राम था। शनिवार को विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास करने के लिए कुशीनगर जाना था। शाम करीब सात बजे उनका काफिला राजघाट पुल से आगे गायत्री शक्ति पीठ के पास पहुंचा। तभी अचानक एक बोलेरो उनके वाहन के आगे आ गई। बोलेरो को बचाने में ड्राइवर ने ब्रेक लिया तो पीछे चल रही गाडि़यां भी आपस में टकराती चली गई झटका लगने पर मनोज सिन्हा ने अपने दोनों हाथ आगे कर दिए। इससे उनके बाएं हाथ में चोट लगी। एक्सीडेंट में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने उनको दूसरी गाड़ी से बेतियाहाता स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचाया। हाथ में फ्रैक्चर होने की संभावना में तत्काल एक्सरे कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मामले की जानकारी होने पर अधिकारी और नेता पहुंच गए। एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री के हाथ में चोट लगी है। एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।