- डीडीयूजीयू में बन रहे मिनी स्पोटर्स स्टेडियम के न्यू सेशन से स्टार्ट होने की संभावना
- मार्च 2014 में आयोजित साइंस कांग्रेस के दौरान आए यूपी चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने मिनी स्टेडियम बनाए जाने की थी घोषणा
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
डीडीयूजीयू कैंपस में बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम के निर्माण का कार्य पूरा होने के कगार पर है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इस सेशन गोरखपुर व आसपास के युवाओं को इस स्टेडियम से खेलने का मौका भी मिल सकेगा। मिनी स्पोटर्स स्टेडियम का लगभग 90 परसेंट से ज्यादा का वर्क कंप्लीट कर लिया गया है।
4.5 करोड़ में बनना है डीडीयू का मिनी स्टेडियम
बता दें, मार्च 2014 में डीडीयूजीयू में आयोजित साइंस कांग्रेस के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने मिनी स्पोटर्स स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए साथ-साथ 4.5 करोड़ का बजट भी निर्धारित कर दिया था। इसके कुछ ही महीने बाद मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का जिम्मा भी निर्माण निगम को सौंप दिया गया। लेकिन निर्माण निगम के उदासीन रवैये के चलते स्टेडियम के कार्य में तेजी नहीं आ पा रही थी। जब यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर सख्ती बरतनी शुरू की तो इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट भी हरकत में आ गया और काम में तेजी आ गई।
2014 में ही कंप्लीट करने का था टारगेट
डीडीयूजीयू इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की माने तो मिनी स्पोटर्स स्टेडियम बनाकर कंप्लीट करने के लिए समय सीमा 2014 मार्च तक की थी, लेकिन बजट के अभाव में निर्माण कार्य सुस्त पड़ा था। लेकिन बजट आ जाने से कार्य शुरू हो चुका है।
वर्जन
मिनी स्पोटर्स स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पूरी कोशिश है कि इस सेशन से स्टार्ट हो जाए।
प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू