- दुग्ध मंत्री ने कैंपियरगंज में लगाए पौधे
GORAKHPUR: यूपी गवर्नमेंट के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सैटर्डे को वह खजनी रोड के पानापार- खड़ौहा में इंटर लाकिंग सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर तबके के लोगों को मिल रहा है। दुग्ध मंत्री ने बंसतपुर में पौधे लगाकर लोगों को प्रोत्साहित किया।
दबंगों ने ढहा दिया शिलापट्ट
मंत्री ने सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम खत्म होने के कुछ ही देर बाद दबंगों ने शिलापट्ट ढहा दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस- प्रशासन के अफसर हरकत में आ गए। आननफानन में शिलापट्ट को ठीक कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिलापट्ट ढहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अनुदान पर लगेंगे सोलर पंप
कृषि विभाग की तरफ से सोलर पंप अनुदान पर लगाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने तीन हार्स पावर के 50 और पांच हार्सपावर के दो सोलर पंप लगाने का टारगेट दिया है। सोलर पंप लगाने में 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान आन लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना में पहले आवेदन करने वालों को वरीयता दी जाएगी।