- बड़े घरों में खूब हो रही बिजली चोरी, मिल रहा मीटर में संट

- एक्सईएन के घर मिला 60 प्रतिशत स्लो चल रहा मीटर

GORAKHPUR : बिजली चेकिंग करने निकली टीम ने मंडे को मोहद्दीपुर एरिया में बिजली चेकिंग का अभियान चलाया। टीम जैसे ही मोहद्दीपुर के रियाज हास्पिटल के पास पहुंची तो मीटर खोलते ही पाया कि मीटर में संट है। चेकिंग में दौरान मीटर म्0 परसेंट से ज्यादा स्लो पाया गया। तुर्रा ये कि मकान के मालिक निकले सिंचाई विभाग के एक्सईएन ओपी श्रीवास्तव, हालांकि चेकिंग के बाद बिजली विभाग ने एक्सईएन पर जुर्माना लगा दिया।

थ्री फेज के घरों में सबसे अधिक हो रही चोरी

मोहद्दीपुर के एसडीओ हेमंत सिंह का कहना है कि सिटी में क्ख् जनवरी से बिजली चेकिंग अभियान चल रहा है। अभी तक के चेकिंग में ये सामने आया है कि जितने भी थ्री फेज वाले कनेक्शन हैं, उनमें से 90 प्रतिशत घरों में बिजली चोरी हो रही है। ज्यादातर मीटरों में संट और रेजिस्टेंस लगाकर चोरी की जा रही है। जैसे ही इन चोरों पर जुर्माना लगाया जाता है, वह तत्काल जुर्माना भर देते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि घरों में मीटर के साथ छेड़छाड़ की जा रहा है, जबकि कटिया कनेक्शन बहुत कम मिल रहे हैं।

सैटर्डे को यहां चला अभियान

मोहद्दीपुर, चार फाटक, पैड़लेगंज रोड

क्भ्म्- घरों की चेकिंग

म्म्- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए

ख्म्- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया

क्0- कंज्यूमर्स बिजली चोरी करते पकड़े गए

8- कंज्यूमर्स ने भरा जुर्माना

ख्- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

क् लाख रुपए- शमन शुल्क वसूला गया।

ख्.ख्क् लाख रुपए- निर्धारण शुल्क वसूला गया।

जब तक सिटी में लाइन लॉस क्भ् परसेंट तक नहीं पहुंचता, तब तक ये अभियान चलता रहेगा। ट्यूज्डे को मोहद्दीपुर में ही चेकिंग अभियान चलेगा।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम