- एसडीओ के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में लग रहे मीटर
- अभी तक लगाए जा चुके हैं लगभग 25 हजार मीटर
GORAKHPUR : प्रदेश सरकार की अक्टूबर 2016 तक शहर को 22 घंटे और ग्रामीण अंचल को 20 घंटे बिजली देने की योजना पर बिजली विभाग ने काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण अंचल में सभी कंज्यूमर्स के यहां मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। मीटर लगाने का पहला चरण नवंबर तक पूरा हो जाएगा। अभी तक ग्रामीण अंचल में 20 से 25 हजार कंज्यूमर्स के यहां मीटर लगाए जा चुके हैं।
पुराना फ्री और नए पर लगेगा चार्ज
रूरल एरियाज में मीटर लगाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं। जो पुराने कंज्यूमर्स हैं, उनका मीटर चार्ज पहले ही जमा हो चुका है, इसलिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस दौरान जो नए कनेक्शन दिए जाएंगे, उनसे 980 रुपए बतौर मीटर चार्ज वसूला जाएगा। अगर किसी पर बिजली विभाग का बकाया है तो पहले बकाया जमा होगा, फिर मीटर लगेगा।
मीटर लगा तो बचेगी 40 परसेंट बिजली
ग्रामीण एरिया के एसडीओ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण अंचल में मीटर न लगे होने के कारण बिजली का दुरूपयोग होता है। बिजली के बल्ब और पानी की मोटर हमेशा चालू रहते हैं। इस वजह से इन एरियाज में बिजली की बर्बादी खूब होती है। मीटर लगने से लोगों को बिजली की अहमियत समझ आएगी। विभाग को अनुमान है कि मीटर लगने के बाद कम से कम 40 परसेंट बिजली बचेगी।
गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। जैसे-जैसे मीटर मिल रहे हैं, वैसे-वैसे मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर लगने से ग्रामीण अंचल में हो रहे लाइन लास को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।
अजय कुमार श्रीवास्तव, एसई, ग्रामीण विद्युत खंड गोरखपुर