- दसवें दिन बदले गए 100 मीटर
GORAKHPUR : सिटी में चल रहे बिजली चेकिंग अभियान के दसवें दिन दिव्यनगर, विकास नगर और इंदिरानगर एरिया में चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 189 कनेक्शनों की जांच की गई। इनमें 100 मीटर बदले गए और लगभग 20 कंज्यूमर्स के घर लोड कम और यूज अधिक पाए जाने पर मौके पर ही लोड बढ़ाया गया।
मिला बकाया तो कटेगी बिजली
चेकिंग के दौरान अगर किसी भी कंज्यूमर का बिल बकाया मिला तो मौके पर ही बिजली काट दी जाएगी। चेकिंग का विरोध करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है। महानगर विद्युत वितरण निगम प्रथम खंड के एक्सईएन एसके श्रीवास्तव का कहना है कि कनेक्शन काटने के दौरान अगर कोई हंगामा करता है तो उस पर विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस को भी बुलाया जा रहा है।
चेकिंग रिपोर्ट
189- घरों की चेकिंग
100- मीटर बदले गए
20- लोड बढ़ाया गया।
27- काटे गए कनेक्शन
9- नए कनेक्शन
चेकिंग अभियान सितंबर तक चलेगा। चेकिंग अभियान के दौरान तारामंडल, खोराबार और विकास नगर सब स्टेशन के एक-एक कंज्यूमर की चेकिंग की जाएगी।
एसके श्रीवास्तव, एक्सईएन प्रथम खंड