-गोरखपुर टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल
-स्टेट लेवल अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट
-बरेली और कानपुर के बीच ड्रा रहा मुकाबला
GORAKHPUR: रोमांचक मुकाबले में मेरठ ने आगरा को क्-0 से हराते हुए अगले दौर में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन म् मैच खेले गए। इसमें झांसी-बस्ती और बरेली-कानपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। जबकि मेरठ के साथ विंध्याचल, मुरादाबाद और वाराणसी ने अपने-अपने मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वहीं मेजबान गोरखपुर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
नौशाद की हैट्रिक से विंध्याचल जीता
स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन ट्यूज्डे को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में म् मैच खेले गए। पहला मुकाबला विंध्याचल और सहारनपुर के बीच खेला गया। इसमें विंध्याचल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर को म्-0 से मात दी। विंध्याचल की ओर से आजाद, राजन भारती, प्रिंट ने एक-एक गोल दागा। जबकि नौशाद ने अटैकिंग खेल का मुजायरा पेश करते हुए हैट्रिक जमाई। दूसरा मैच झांसी और बस्ती के बीच खेला गया। दोनों टीमें कोई भी गोल न कर सकी, और मैच बराबरी पर छूटा। तीसरा मुकाबला मुरादाबाद और अलीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद ने अलीगढ़ को फ्-क् से हराया। चौथा मुकाबला मेरठ और आगरा के बीच काफी रोमांचक रहा। मेरठ की ओर से ख्0वें मिनट में प्रीतम ने शानदार गोल कर टीम को क्-0 से जीत दिला दी। पांचवां मैच बरेली और कानपुर के बीच ड्रा रहा। दोनों टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए लगातार अटैक करते रहे, मगर सफल नहीं हो सके। दिन का आखिरी मैच वाराणसी और आजमगढ़ के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी ने आजमगढ़ को ब्-0 से हराया। वाराणसी की ओर से मो। आसिफ खान ने एक, मनोज ने एक और पंकज ने दो गोल किया। ट्यूज्डे को मैच की स्टार्टिग शीला स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट के पांचवें दिन वेंस्डे को म् मैच खेले जाएंगे।
आज के मुकाबले
आज बस्ती और आजमगढ़, नोएडा और झांसी, आजमगढ़ और कानपुर, देवीपाटन और मुरादाबाद, इलाहाबाद और मेरठ, फैजाबाद और विंध्याचल के बीच भिड़ंत होगी।