- मानसिक रोगी के गाली देने पर बिफरे दबंग
- बांसगांव एरिया के भटौली में हुई घटना
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बांसगांव एरिया के भटौली में चिढ़ाने का विरोध करने पर मानसिक रोगी की जान चली गई। मनबढ़ों ने युवक को चिढ़ाया तो उसने गाली दे दी। बिफरे मनबढ़ों ने युवक को जमकर पीट दिया। गंभीर हाल युवक की उपचार के दौरान डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स ने एसएसपी को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ग्रामीण ने सीओ के साथ गांव में पहुंचकर जानकारी ली। एसपी ने एसओ बांसगांव को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।
एक्सीडेंट के बाद घर आ गया राजू
भिटौली निवासी राजबली सिंह बाराबंकी में रहकर कमाते थे। उनके तीन बेटों में बड़ा अजीत कुमार बाराबंकी जिले के मवई थाना में होमगार्ड है। दूसरे नंबर के राजू का मवई थाने की जीप से 20 साल पहले एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद राजू करीब तीन साल तक हॉस्पिटल में रहा। कोमा में रहने की वजह से वह मानसिक रोगी हो गया इसलिए वह भटौली में आकर रहने लगा। तीसरा भाई सोनू ट्रक चलाता है। मां राधिका के साथ रहने वाले मनबढ़ युवक राजू को चिढ़ाते लगे जिनका वह अपने तरीके से विरोध जताता था।
चिढ़ाने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पीटा
बताया जाता है कि 14 फरवरी को राजू के पड़ोसियों ने चिढ़ाया। इससे नाराज होकर राजू ने उनको गाली दे दी। गाली से गुस्साए मनबढ़ों ने राजू को पीट दिया। इसके बाद राजू अचानक लापता हो गया। मंडे दोपहर फैमिली मेंबर्स को राजू के सीएचसी बांसगांव में एडमिट होने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने बताया कि कुछ लोग लावारिस हाल में राजू को छोड़कर भाग गए थे। गंभीर हाल राजू को फैमिली मेंबर्स डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। वहां ट्यूज्डे दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना देने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
राजू के बड़े भाई अजीत और अन्य रिश्तेदारों ने बांसगांव पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि मारपीट की सूचना देने पर पुलिस ने कार्रवाई की इसलिए युवक की मौत के बाद एसएसपी को सूचना देनी पड़ी। लोगों ने पड़ोसियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। युवक की मौत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मामले की सूचना पर हमने जांच पड़ताल की। भीम सिंह के बेटे पर पिटाई का आरोप लगा है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण