- खोराबार में तैनात नेत्र परीक्षक को दी धमकी

- सूचना पर पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

GORAKHPUR: खोराबार पीएचसी पर तैनात नेत्र परीक्षक को विदेशी नंबर से किसी ने शनिवार की रात धमकी दी। कहा कि तुम्हें और तुम्हारे गोरखपुर को बम से उड़ा देंगे। नेत्र परीक्षक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन इसकी जांच में लापरवाही नहीं की जाएगी।

पीएचसी पर तैनात हैं नेत्र परीक्षक

खजनी के मूल निवासी उमेश कुमार खोराबार पीएचसी में संविदा पर नेत्र परीक्षक हैं। शनिवार की रात वह घर में सो रहे थे। 11 बजकर 39 मिनट पर उनके मोबाइल की घंटी बजी। नींद में परीक्षक ने मोबाइल उठाया तो विदेशी नंबर देखकर चौंक पड़े। कॉल रिसीव करने पर उनके होश उड़ गए। फोन करने वाले ने परीक्षक धमकी दी। कहा कि तुम्हे और तुम्हारे गोरखपुर को उड़ा देंगे।

उड़ी नींद, पहुंचे थाने

विदेशी नंबर से मिली धमकी से नेत्र परीक्षक की नींद उड़ गई। वह रात भर नहीं हो सके। रविवार की सुबह वह थाने पर पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने यह भी माना कि यह किसी की शरारत हो सकती है।

फोन पर मिली धमकी की जांच की जा रही है। नंबर का पता लगाया जा रहा है। कॉल किसने, कब, कहां से किया था। यह जल्द ही सामने आ जाएगा।

रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार