गोरखपुर (ब्यूरो)।खून से लथपथ बुजुर्ग महिला को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह खजनी में दंबगों का महिलाओं को मारते-पीटते एक वीडियो गुरुवार को खूब वायरल हुआ। ये केवल दो मामले नहीं हैं। बल्कि ऐसे ढेरों मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं पारिवारिक उत्पीडऩ या जमीनी विवाद का शिकार हो रही हैं। इससे अब महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल

खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर चौकी अंतर्गत रामपुर मलौली में दबंग द्वारा महिलाओं को सरेराह पीटने का एक वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में पिटते दिख रही दोनों महिलाओं का नाम जुबेदा खातून और शबनम कुरैशी है। बताया जा रहा है कि जुबेदा अपने जमीन पर निर्माण कार्य करा रही थी। तभी गांव का दबंग अब्बास अंसारी और नदीम अंसारी मौके पर पहुंचकर काम रोकने की कोशिश की। महिलाओं ने जब आपत्ति दर्ज कराई तब दबंग अब्बास अंसारी ने सरेराह महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया।

शराब के लिए 50 रुपए न देने पर चाकू से हमला

गुलरिहा जंगल सखनी के रोहुआ घाट की बासमती देवी (80) सब्जी के खेत में रखवाली करती हैं। मंगलवार रात करीब 9 बजे गांव का ही इंद्रासन बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा। आरोप है कि बासमती देवी से इंद्रासन शराब पीने के लिए 50 रुपए मांगने लगा। जब महिला ने पैसा नहीं होने की बात कही तो उनके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया। घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया।

महिला को मारपीट कर घर से निकाला

पिपराइच पोखरभिंडा की सारिका यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी 16 मई 2022 को मोटेश्वरनाथ मंदिर सोनू चौरसिया से हुई थी। सारिका का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। 3 मार्च को उसे बुरी तरह मार-पीटकर घर से भी निकाल दिया गया। सारिका की तहरीर पर पति सोनू चौरसिया, ससुर इकबाल चौरसिया, सास और देवर समेत अन्य पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

देवर ने भाभी को पीटा

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शत्रुधनपुर में नशे की हालत में देवर ने अपनी भाभी की पिटाई कर दी। भाभी की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर आरोपित देवर की तलाश कर रही है। किरन देवी पत्नी जीतू ने पुलिस को बताया कि उनका देवर प्रदीप कुमार नशे की हालत में मारपीट कर घायल कर दिया और घर का सामान तोड़ दिया।

पारिवारिक झगड़ा था, जिसमें महिलाएं एक दूसरे से लड़ाई कर रही थीं। उसमें कुछ पुरुष भी महिलाओं को मारते दिख रहे हैं। उनके खिलाफ बुधवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

- अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ

वन स्टॉप सेंटर में आए केस

वर्ष ------ घरेलू हिंसा --- दहेज उत्पीडऩ --- यौन शोषण --- छेड़खानी --- रेप

2022-23 - 45 ------- 26 ---------- 1 ----------5 ------- 4

2021-22 - 88 ------- 31 ---------- 2 ----------6 ------- 4

2020-21 - 88 ------- 47 ---------- 2 ----------3 ------- 8

(नोट: वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकड़े जनवरी तक के हैं.)