- पुलिस लाइन में हुई क्राइम मीटिंग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जोन की अपराध और कानून व्यवस्था की गोष्ठी का आयोजन सैटर्डे को हुआ। आईजी जोन अमिताभ यश ने पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर पेंच कसे। आईजी ने क्राइम कंट्रोल, बदमाशों की जानकारी, शरीर संबंधी अपराधों की रोकथाम, कर्मचारियों की बीट बुक, रिकार्ड के रखरखाव, मुकदमों की पैरवी, सदर मालखानों के इंस्पेक्शन, अपराधियों से जुड़े लोगों की जानकारी रखने और 31 मार्च तक लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर जोर दिया।
इन पर भी ध्यान देने का दिया निर्देश
- जिलों में सर्विंलांस सेल की सुचारु व्यवस्था
- वाहनों और गवर्नमेंट की प्रापर्टी का रखरखाव
- विवेचना में वैज्ञानिक तरीकों के इस्तेमाल
- जमानतदारों का सत्यापन, अभिलेखों के मिलान
- 31 मार्च तक चिन्हित अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने
- गैंग चार्ट बनाने और बदमाशों पर इनाम घोषित करने
- थाना प्रभारियों की नियुक्ति का औसत कार्यकाल निर्धारित करने
अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में जो कमियां मिली। उनको दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कई अन्य टास्क भी सौंपे गए। उनको निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा गया।
अमिताभ यश, आईजी, गोरखपुर जोन