GORAKHPUR : थाने आने वाली हर महिला की सुनवाई कर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही उसकी जानकारी राज्य महिला आयोग को भी दें। मामले से संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर आयोग के साथ पीडि़ता को भी सूचित करें। यह बात उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने वेंस्डे को कही। वे सर्किट हाउस में कैंप लगाकर महिला जन सुनवाई कर रही थीं। कैंप में करीब 20 मामले आए जिसमें उन्होंने पीडि़ता की बात सुनने के बाद 16 मामलों का तुरंत निस्तारण कर दिया। साथ ही बचे चार मामलों में संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का निर्देश देते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द सॉल्व करें। उन्होंने सिद्धार्थ नगर की पीडि़त महिला को भी गोरखपुर बुलाया था क्योंकि उसकी शादी गोरखपुर में हुई थी। जुबैदा चौधरी ने महिला के साथ उसके घर वालों से बात मामले में समझौता करा दिया। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि वह पूरे प्रकरण में लगातार निगरानी बनाए रखें। इस मौके पर एडीएम सिटी बीएन सिंह, एसपी क्राइम मानिक चंद सरोज, महिला थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।