- 3 अरब 21 करोड़ रुपए की बजट की स्वीकृत
- एक सप्ताह में नहीं छुड़ाया आवारा जानवर तो होगी नीलामी
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : नगर निगम के जलकल विभाग में हुए एक करोड़ रुपए के घोटाले पर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। आई नेक्स्ट ने 24 फरवरी के एडिशन में इस घोटाले का खुलासा किया था। इलाहीबाग के पार्षद मो। अख्तर ने मामले को प्रमुखता से उठाया और कहा कि हमारे यहां एक साल पहले 30 लाख रुपए खर्च करके एक ट्यूबवेल लगा था। इस ट्यूबवेल से निकलने वाले एक गिलास पानी के एक तिहाई हिस्सा में सिर्फ बालू रहती है। कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्ष मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने की। इस अवसर पर उपसभापति मनु जायसवाल भी उपस्थित रहे।
बदले जाएंगे इनके नाम
नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ एरियाज के नाम बदलना जरूरी है। नौसड़, खूनीपुर, कूड़ाघाट, असुरन और डोमिनगढ़ जैसी जगहों के नाम बदलने के लिए 31 मार्च तक कोई भी व्यक्ति नगर निगम को एक अच्छे नाम का सुझाव दे सकता है। वहीं वार्ड नं 21 अधियारीबाग के मलिन बस्ती में चमड़ा रखने वाली जगह को एक सप्ताह के अंदर खाली करने और डोमिनगढ़ में नगर निगम की आवंटित जगह पर जाने के लिए कार्यकारिणी ने स्वीकृति प्रदान की है। आवारा पशुओं और दुधारू पशु पकड़े जाने पर अब एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर नहीं छुड़ाने पर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। सिटी के वार्ड नं। 57, 63, 60, 08, 70, 05, 29, 49, 18, 50, 23 व 21 में मिनी नलकूप, वार्ड 32, 21,6,8, 24, 42, 60, 38, 48, 56, 61 व 52 में प्रत्येक वार्ड के चौराहों पर दो-दो हाईमास्ट लगाने का निर्णय लिया गया। 31 मार्च 2015 तक एकमुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट और जिन भवनों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का स्वकर निर्धारण नहीं हुआ है, वह 31 मार्च, 2015 तक स्वकर निर्धारण करा सकते हैं। शहर के अन्दर सूअरबाड़े हैं, उनको जिला प्रशासन के सहयोग से नोटिस देकर एक सप्ताह के अन्दर हटाया जाएगा। नगर निगम कार्यकारिणी ने 3 अरब 21 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति प्रदान की।