- रेलवे डीजल लॉबी पर प्रोटेस्ट के लिए तैयार
- बेसिक सुविधाओं के साथ ट्रेन रनिंग में आनी वाली प्रॉब्लम को लेकर किया प्रदर्शन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कोहरे की वजह से ट्रेंस का संचलन काफी प्रभावित हुआ है। इसमें पैसेंजर्स की संरक्षा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोको रनिंग स्टाफ से 8 घंटे ही ड्यूटी कराई जाए। इसके साथ ही उन्हें प्रॉपर रेस्ट भी दिया जाए। यह बातें ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में सामने आई। एसोसिएशन के बैनर तले फ्राइडे को गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित डीजल लॉबी के सामने आम सभा की बैठक हुई। इसमें एसोसिएशन के 150 से ज्यादा मेंबर्स ने पार्टिसिपेट किया।
12 मुद्दों पर लोको पाइलट्स ने भरी हुंकार
केंद्रीय संगठन सचिव राम प्रसाद की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइज इस बैठक में लोको पाइलट्स ने 12 मुद्दों पर हुंकार भरी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने लोको रनिंग स्टाफ की डिफरेंट प्रॉब्लम्स को रेल एडमिनिस्ट्रेशन के नजर अंदाज करने को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने तमाम प्रॉब्लम्स को जल्द से जल्द सॉर्ट आउट करने की डिमांड की। इस मौके पर महामंत्री जगनारायण शाह, विनय शर्मा, अनिल पांडेय, आरएस मौर्या, प्रदीप कुमार, हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, अजय त्रिपाठी के साथ बड़ी तादाद में लोको स्टाफ मौजूद रहे।