GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की तरफ से ऑर्गेनाइज यूपी सीपीएमटी को लेकर कोर कमेटी की जद्दोजहद फ्राइडे को भी जारी रही। इसके लिए कोर कमेटी अब तक के अप्लिकेंट्स के डेटाज को कलेक्ट करने में लगी हुई है। वहीं कोर कमेटी की अध्यक्षता कर रहे वीसी प्रो। अशोक कुमार ने अप्लिकेंट्स के डेटाज, विभिन्न शहरों के वीसी और रजिस्ट्रार से अब तक क्या-क्या बातें हुई, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। कितने फार्म रिजेक्ट हुए इसके लिए फिल्टरेशन काम जारी है। वीसी ने बताया कि जल्द ही वह एग्जेक्ट फीगर देंगे कि कितने अप्लिकेंट्स एंट्रेस एग्जाम में अपीयर्ड होंगे और कितने बाहर। इसके अलावा कहां-कहां सेंटर्स बनाए गए हैं, सारी जानकारी जल्द की डिक्लेयर कर दी जाएंगी।