- लखनऊ से दिल्ली के बीच मिलेगा खाना, पहले देना होगा ऑर्डर
- आईआरसीटीसी ने देश की 25 इंपॉर्टेट ट्रेंस में ई-कैटरिंग की शुरुआत की, इसमें एनईआर की गोरखधाम शामिल
GORAKHPUR : ट्रेंस की लेट लतीफी और बेहतर क्वालिटी का फूड न मिलने की वजह से पैसेंजर्स को खाली पेट ही सफर करना पड़ता था। ऐसे पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें रेलवे रास्ते में भी क्वालिटी फूड प्रोवाइड कराएगा। 23 जनवरी को इसकी शुरुआत दिल्ली जाने वाली एनईआर की वीआईपी ट्रेन गोरखधाम से होगी। आईआरसीटीसी फ्राइडे से रेलवे की मोस्ट अवेटेड फैसिलिटी ई-कैटरिंग की शुरुआत करने जा रहा है, जिसके फर्स्ट फेज में देश की 25 वीआईपी ट्रेंस को चुना गया है, इसमें एनईआर की गोरखधाम सेलेक्ट की गई है।
कई तरीके से कर सकते हैं बुक
आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स को बेहतर फैसिलिटी मुहैया कराने के इरादे से यह शुरुआत की है। 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस में सफर करने वाला कोई भी पैसेंजर्स इस फैसिलिटी को आसानी के साथ अवेल कर सकता है। इसके लिए कॉल के साथ एसएमएस, मेल नंबर भी प्रोवाइड किए गए हैं, जिससे कि उन्हें आसानी से मील मुहैया हो सके। इस स्कीम में पैसेंजर्स को उनकी बर्थ पर ही खाना मुहैया कराया जाएगा।
निर्धारित किए गए रेट्स
स्टैंडर्ड चाय - 5 रुपए
चाय टी बैग - 7 रुपए
कॉफी - 7 रुपए
चाय पॉट - 10 रुपए
कॉफी पॉट - 15 रुपए
पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर - 15 रुपए (1 लीटर)
पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर - 10 रुपए (500 एमएल)
जनता भोजन - 20 रुपए
स्टैंडर्ड नाश्ता (वेज)- 30 रुपए
स्टैंडर्ड नाश्ता (नॉन वेज)- 35 रुपए
स्टैंडर्ड कैसरोल फूड (वेज)- 50 रुपए
स्टैंडर्ड कैसरोल फूड (नॉन वेज)- 55 रुपए
कोई भी कमी हो तो करें कंप्लेन
अगर पैसेंजर्स को खाने में किसी तरह की कमी मिलती है या फिर कोई उनसे निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे की डिमांड करता है, तो वह फौरन रेलवे से इसकी कंप्लेन कर सकते हैं। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे केस में जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्वालिटी में अगर कोई प्रॉब्लम है तो उसमें सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड आइटम्स और उनकी रेट लिस्ट पेंट्रीकार और कोच में लगी होती है।
आईआरसीटीसी ने 23 जनवरी से गोरखधाम में ई-कैटरिंग की फैसिलिटी शुरु की है। इसमें पैसेंजर्स को उनकी बर्थ पर ही खाना मुहैया कराया जाएगा।
आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर
To book meal -
www.ecatering.irctc.co.in
From SMS
Type Meal
or
Call 18001034139 or 0120-4383892-99
For Complaint -
1800111321or 05512202964
or SMS to 09794845955
email - ccmcner@gmail.com