गोरखपुर (ब्यूरो)।विरोध को देखते हुए एमबीबीएस छात्र ने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया। इसकी वजह से आधे घंटे अफरा-तफरी मच गई। एमबीबीएस छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद 10 बजे पर्ची कटनी शुरू हुई।
अधिक रहती है संख्या
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग में न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रालाूजी, यूरोलॉजी, कार्डियालॉजी, अंकोलॉजी गेस्ट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी चलती है। मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है। सोमवार की सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी का पर्चा बनाया जाता है। अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को मरीजों की संख्या अधिक रहती है। सुबह लगभग 9.30 बजे मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी।
लाइन में लगने को कहा
काउंटर के केबिन में पीछे से एक एमबीबीएस छात्र घुस गया। इसी बीच भीड़ इसका विरोध किया तो पर्चा काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने कहा कि सामने से हटकर स्टाफ वाले लाइन में आ जाइए पर्चा कट जाएगा। यह बात एमबीबीएस छात्र को बुरी लगी और उसने फोन करके अन्य एमबीबीएस छात्रों को बुला लिया और हंगामा करने लगा। साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अंदर से ही पर्चा कटवाएंगे। जो करना हो कर लो, जिसे बुलाना है बुला लो। इस पर अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। लेकिन, इन सबके बीच करीब आधे घंटे तक ओपीडी पर्चा और यूजर चार्ज काउंटर ठप रहा। इसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्टाफ के लिए अलग से पर्चा काउंटर है। उस पर सभी स्टाफ पर्चा कटवा सकते हैं। रही बात हंगामा करने की तो इसकी जानकारी नहीं है।
- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज