गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।क्या आप जानते हैं कि गोरखपुर की निवर्तमान शहर सरकार (निकाय चुनाव 2018 जीते जनप्रतिनिधि) की शैक्षणिक योग्यता क्या थी, तो जान लीजिए कि अधिकतर वार्ड की पब्लिक ने निरक्षर, प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल और इंटर तक पढऩे वाले कुल 42 प्रत्याशियों को जीत दिलाकर अपना पार्षद चुना। वहीं स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा करके चुनाव में उतरे केवल 29 प्रत्याशियों को जीत मिली थी। जबकि मैट्रिक पास को मेयर बनाया गया था।
मैट्रिक पास को बनाया शहर सरकार
एक तरफ जब शहर में सबसे अधिक पढ़े लिखे लोग निवास करते हैं। वहीं, जब शहर सरकार चुनने की बात आई तो पब्लिक ने मैट्रिक पास सीताराम जायसवाल को मेयर चुना था। इसी तरह 4 निरक्षर, 6 प्राइमरी पास, 12 जूनियर हाई स्कूल पास, 6 हाई स्कूल, 9 इंटर, 5 अन्य, 18 स्नातक, 9 परास्नातक और 2 डिप्लोमा होल्डर प्रत्याशी पिछले साल पार्षद चुने गए थे।
पढ़ी-लिखी महिला पार्षद
वार्ड 10 की ङ्क्षरकी देवी, वार्ड 20 की ममता देवी, 22 की जननी पोस्ट ग्रेजुएट, वार्ड 43 की रेनू इंटरमीडिएट, वार्ड नंबर 45 की असमत खातून इंटरमीडिएट, वार्ड नंबर 48 की अंसारी आयशा बानो ग्रेजुएट, वार्ड 56 की आरती ग्रेजुएट, वार्ड नंबर 60 की कंचनलता ङ्क्षसह ग्रेजुएट थीं।
प्रतिनिधि के पास रहे सीयूजी नंबर
निरक्षर पार्षदों को नगर निगम से मिला सीयूजी नंबर भी इनके पति या प्रतिनिधि के पास ही रहा। हालांकि ज्यादातर महिला पार्षदों का नंबर उनके पास नहीं रहा।
पार्षदों की यह रही योग्यता
कक्षा पांच - 6
निरक्षर - 4
अन्य - 4
जूनियर हाईस्कूल- 12
हाईस्कूल- 6
इंटरमीडिएट- 9
ग्रेजुएट - 18
पोस्ट ग्रेजुएट - 9
डिप्लोमा- दो
ये रहीं निरक्षर पार्षद
वार्ड 3. गौरी देवी
वार्ड 35. आशा देवी
वार्ड 44. बेबी
वार्ड 68. नादिरा
इनकी शिक्षा है अन्य
वार्ड 2. प्रभाकर
वार्ड 5. चन्द्रावती
वार्ड 33. आयशा खातून
वार्ड 57. गायत्री देवी
वार्ड 66. जियाउल इस्लाम