- राम गिरीश राय डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी

- 26 मार्च को होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में उठेगा सामूहिक नकल का मुद्दा

GORAKPUR: गोरखपुर दक्षिणी स्क्वॉयड टीम ने वेंस्डे को दुबौली स्थित राम गिरीश राय डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल करते हुए परीक्षार्थियों को धर दबोचा। टीम की मानें तो क्लास के टीचर इमला बोलकर नकल करा रहे थे। इस मामले की रिपोर्ट डीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दे दी गई है। वहीं थर्सडे को परीक्षा समिति की बैठक में नकल के मामले पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।

निरीक्षण से पहले मचा अफरा-तफरी

गोरखपुर दक्षिणी स्क्वॉयड टीम के संयोजक डॉ। एससी बरनवाल ने बताया कि वेंस्डे की दोपहर की पाली में दुबौली स्थित राम गिरीश राय डिग्री कॉलेज में निरीक्षण किया गया। इससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही टीम बीए सेकेंड इयर संस्कृत का एग्जाम दे रहे परीक्षार्थियों के कमरे में पहुंची तो वहां टीचर सामूहिक नकल कराते मिले। वहीं कामर्स थर्ड इयर में नकल करते हुए परीक्षार्थी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि राम गिरीश राय डिग्री कॉलेज में इससे पहले भी क्म् मार्च को सामूहिक नकल का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी रिपोर्ट एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दी गई थी।

ख्म् मार्च को होगी परीक्षा समिति की बैठक

एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि स्क्वॉयड टीम की ओर से मिले सामूहिक नकल की रिपोर्ट के मामले को ख्म् मार्च को परीक्षा समिति की बैठक में उठाया जाएगा। परीक्षा से संबंधित कई अन्य मुद्दे पर भी फैसले लिए जाएंगे। वहीं नकल विरोधी कमेटी के सदस्यों को इस बात का निर्देश दिया जाएगा कि किस तरह से नकल के मामले में वह जांच-पड़ताल करें और किस तरह से कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करें।