- आईटीआई चरगांवा में 6 जुलाई को रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन
- कैंडिडेट्स के लिए एक हजार से ज्यादा की है वैकेंसी
GORAKHPUR: एक तरफ जहां प्रोफेशनल डिग्री लिए कैंडिडेट्स नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। अच्छे पैकेज पर नौकरी न मिलने के कारण बीटेक, एमबीए, एमसीए क्वालिफाईड कैंडिडेट्स रोजगार की तलाश में दूसरे शहर का रुख कर रहे हैं। वहीं आईटीआई क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। आईटीआई चरगांवा 6 जुलाई को बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। रोजगार मेले में एक हजार कैंडिडेट्स कीनियुक्ति की जाएगी। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी बताई जा रही है।
रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन
चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज कैंपस में लगने वाले मेले में मारूति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक हजार से ज्यादा आईटीआई कैंडिडेट्स को नौकरी का ऑफर देगी। इसके लिए आईटीआई कैंडिडेट्स की उम्र 18-26 वर्ष होनी चाहिए। कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश राम ने बताया कि यह अब तक कि सबसे बड़ी वैकेंसी है। कैंडिडेट्स के रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू प्रोसेस सुबह 10 बजे से शुरू किए जाएंगे। कैंडिडेट्स अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाएंगे। इसके अलावा सारे डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी, दो फोटो लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में केवल आईटीआई चरगांवा सेंटर के ही बच्चे नहीं बल्कि पूर्वाचल के अन्य आईटीआई सेंटर के साथ ही अन्य राज्यों के आईटीआई क्वालिफाइड कैंडिडेट्स भी भाग ले सकते हैं।
इन ट्रेड्स के कैंडिडेट्स दे सकते हैं इंटरव्यू
मोटर मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, आटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक्स, बेल्डर, फीटर, टर्नर, मस्टीनिस्ट, वायर मैन।
कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण बातें
- एक हजार वैकेंसी
- 6 जुलाई को रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू
- कैंडिडेट्स की उम्र 18-26 वर्ष।
- पैकेज 1,82,400 रुपए वार्षिक
- कंपनी मारूति प्राइवेट लि।
- मानेसर, गुड़गांव के लिए प्लेसमेंट।
आईटीआई क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए 6 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मारूति कंपनी आ रही है जो एक हजार की वैकेंसी को फुलफील करेगी।
राजेश राम, प्रिंसिपल, आईटीआई, चरगांवा