- एक्सीडेंट में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, पिता हो गए घायल
- सोमवार की रात गगहा एरिया में पेड़ से टकरा गई थी बोलेरो
GORAKHPUR: गगहा एरिया में सोमवार की शाम बारात में शामिल एक वाहन एक्सीडेंट कर गया। हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत और पिता के घायल होने को अपशगुन मानते हुए लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लेकर आधे रास्ते से ही लौट गए। हादसे के चलते जहां दूल्हे के घर में मातम का माहौल है वहीं शादी टूटने से लड़की पक्ष का भी बुरा हाल है।
काश, ओवरटेक न किया होता
गगहा एरिया के मझगांवा निवासी यशोदानंद के बेटे कैलाश की शादी चौरीचौरा के सरदारनगर में तय हुई थी। परछावन के बाद सोमवार को देर शाम कैलाश की बारात रवाना हुई। यशोदानंद अपने भतीजे शिव कुमार और कुछ अन्य बारातियों के साथ बोलेरो में सवार हो गए। गांव से तीन किलोमीटर आगे बढ़ने पर मंगल बाजार में ड्राइवर ने ओवरटेक की कोशिश की। इस दौरान बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद वह पेड़ से जा टकराई।
अस्पताल में हुई घायल की मौत
एक्सीडेंट में बोलेरो सवार सभी बाराती घायल हो गए। यशोदानंद, उनके भतीजे शिवकुमार सहित अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिव कुमार की मौत हो गई वहीं अन्य का उपचार चल रहा है। एक्सीडेंट की सूचना पर दूल्हे सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। हादसे को अपशगुन बताकर दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। शादी टूटने की बात सुनकर लड़की के घर वाले सकते में आ गए। लोगों ने रिश्तेदारों से बात कर किसी तरह से विवाह कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी तय होने के तुरंत बाद परिवार में एक और अनहोनी हो गई थी। इस वजह से शादी तोड़ने का फैसला लिया गया।