GORAKHPUR: झंगहा एरिया के दुबियारी पुल के पास हुई दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। आस-पास के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तुरंत जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

गए थे अपने रिश्तेदार के घर

जानकारी के मुताबिक सहजनवां निवासी लवहर के घर उनके रिश्तेदार छठ में शामिल होने गए थे। बुधवार को वह टेम्पो में सवार होकर तरकुलहा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान गोरखपुर से तेज रफ्तार में देवरिया की तरफ जा रहे ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो एक गड्ढे में जा पहुंचा। इससे उसमें सवार बिसरी निवासी 40 वर्षीय माया पत्नी राजेंद्र, बेटी बबीता, ज्योति, बेटा अनिरुद्ध, लवहर की 65 वर्षीय पत्नी सुशीला, सहजनवां पिरौली निवासी सूरज की पत्नी सरिता, छह माह की बच्ची अंशिका, झगहां के गहिरा भुइआरी टोला नई आबादी निवासी 45 वर्षीय कौशिल्या पत्नी बालकर, खोराबार के रामपुर निवासी सुखदेव 40 वर्ष के साथ चौरीचौरा के डुमरी खुर्द निवासी पूर्व प्रधान अजय कुमार, देवीपुर के प्रहलाद जायसवाल और देवरिया के पथरदेवा मझौली निवासी चंदा पासवान भी घायल हो गई।

नशे में धुत था ट्रक चालक

जिस ट्रक से हादसा हुआ है, उसका चालक नशे में धुत था। ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को पब्लिक ने पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक प्रदीप को हिरासत में ले लिया।

बचाने के चक्कर में खुद घायल

चौरीचौरा के सतहवा गांव के समीप हादसे में देवरिया हनुमान निवासी विनीत 50 पुत्र अनिल अपनी बहन माया को साथ लेकर बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच सतहवा गाव के पास एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में घायल हो गया। हादसे में घायल दोनों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उपचार चल रहा है।

ट्रक ने मारी ठोकर

पादरी बाजार निवासी पवन कुमार सुबह अपनी बाइक से चौरीचौरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान गोरखपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी। हादसे में पवन घायल हो गए। पुलिस ने नशे में धुत ट्रक चालक को मोतीराम अड्डा के समीप पकड़ लिया। घायल का पास के स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया।

हादसे में छात्र व बुजुर्ग घायल

बेलीपार एरिया के नौसड़ के पास करीब 11 बजे कॉलेज के लिए जा रहे छात्र ने एक्टिवा स्कूटर से एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। कैंट एरिया के गोलघर निवासी आशीष यादव अपनी एक्टिवा से केआईपीए जा रहे थे। इस दौरान बेलीपार एरिया के एकड़गा निवासी 65 वर्षीय जमुना घर से खाना खाकर गांव के समीप रोड पर पहुंचे ही थे कि स्कूटर ने ठोकर मार दिया। हादसे में छात्र के साथ बुजुर्ग घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां जमुना की हालत गंभीर है।

खड़ी ट्रक में मारी टक्कर

खोराबार के विष्णु ढाबा के पास बुधवार सुबह रोड के किनारे खड़ी ट्रक में एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल किया।