- नौतनवां छावनी पर तैनात थे शंभू यादव

- पूर्व मंत्री का काफिला लौटते ही किया हमला

GORAKHPUR: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के नौतनवां छावनी के मैनेजर शंभू यादव की ताबड़तोड़ गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। खजनी एरिया निवासी मैनेजर के मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना से कुछ देर पहले पूर्व मंत्री अपने काफिले संग नौतनवां से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। मैनेजर की हत्या की सूचना पर वे रास्ते से लौट गए।

पूर्व मंत्री के लौटते ही किया हमला

महराजगंज जिले के नौतनवां-सोनौली में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की छावनी है। खजनी के खखाईचबिंदा गांव का शंभू यादव फार्म हाउस में मैनेजर था। शुक्रवार को पूर्व मंत्री के करीबी नौतनवां निवासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख धोली देवी के प्रतिनिधि प्रहलाद प्रसाद के बेटे का ब्रह्मोज था। कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मंत्री भी गए। इसलिए छावनी का मैनेजर भी वहां पहुंचा। कार्यक्रम में शामिल होकर हरिशंकर तिवारी अपने काफिले के साथ गोरखपुर रवाना हुए। वहां से मैनेजर छावनी की ओर चला गया। रास्ते में बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।

कम से समय में हुआ सबका प्रिय

छावनी मैनेजर की हत्या से पूरा इलाका दहल गया। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। बताया जाता है कि 2007 में शंभू यादव रोजगार की तलाश में हरिशंकर तिवारी के पास पहुंचा। शुरू में वह पशुओं की देखभाल करता रहा। बाद में उसके कार्य-व्यवहार से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री ने अपने काफिले के साथ चलने की इजाजत दे दी। थोड़े दिन में वह तिवारीहाता का प्रिय हो गया। शंभू यादव के कहने पर उसके छोटे भाई को पूर्व मंत्री ने बड़हलगंज में नौकरी दिला दी। शंभू को सोनौली छावनी की जिम्मेदारी सौंप दी।