- प्रबंधक के बेटे ने प्रिंसिपल को कुर्सी से खींचकर की पिटाई
- प्रिंसिपल के नेतृत्व में टीचर्स ने थाने और एसडीएम से की कंप्लेन
- सहजनवां स्थित अक्षयरवर इंटर कॉलेज का मामला
SAHJANWA : सहजनवां थाना क्षेत्र में इंटर कॉलेज के प्रबंधक और उनके बेटे ने बुधवार को टीचर्स से दुर्व्यवहार किया और एक टीचर की पिटाई कर डाली। प्रिंसिपल को कुर्सी से नीचे गिरा दिया। स्कूल में शिक्षिका से भी दुर्व्यवहार की बात सामने आई है। इस मामले की शिकायत सभी टीचर्स ने प्रिंसिपल के नेतृत्व में थाने से लेकर डीआईओएस और एसडीएम तक से की है। टीचर्स ने प्रबंधक ने 2-2 लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में टीचर्स की ओर से थाने में एक तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
दोपहर में हुई घटना
अक्षयरवर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल साधुशरण यादव के नेतृत्व में टीचर्स ने तहरीर में कहा है कि बुधवार को सुबह 11 बजे प्रबन्धक सत्यनारायण यादव कॉलेज में पहुंचे। टीचर अशोक यादव इतिहास पढ़ाते हैं लेकिन उनसे उन्होंने कोई और विषय पढ़ाने को कहा। असमर्थता जताने पर उन्होंने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद टीचर जयप्रकाश यादव से भी बहस कर ली। बहस के दौरान प्रबंधक ने उनकी पिटाई कर डाली। इसके बाद स्कूल के एक शिक्षिका पर भी प्रबंधक ने किताबें बेच देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सभी टीचर्स से प्रबंधक ने दो-दो लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी। इस दौरान गुस्साए प्रबंधक प्रिंसिपल रूम में भी घुस गए और उनसे 60 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं होने की बात कहने पर प्रबंधक के बेटे ने उन्हें कुर्सी से गिरा दिया और पिटाई कर दी। इसके बाद सभी टीचर्स ने बहिष्कार कर दिया और टीचर जयप्रकाश यादव, सोमनाथ यादव, अदालत यादव, सुभाष सिंह, अशोक यादव, रामप्रकाश मिश्र आदि प्रिंसिपल साधुशरण यादव के नेतृत्व में थाने पहुंचे और तहरीर ली। इसकी शिकायत टीचर्स ने एसडीएम से भी की और मौखिक रूप से डीआईओएस से बात कर मामले की जानकारी दी।
मैंने सिर्फ कॉलेज की व्यवस्था ठीक करने की हिदायत दी थी। मारपीट नहीं की। कई टीचर अनुपस्थित थे। इस पर चेतावनी दी थी।
- सत्यनारायण यादव, प्रबंधक
कॉलेज से जुड़ा मामला है। गुरुवार को कॉलेज खुलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
राजकुमार सिंह, एसओ सहजनवां