- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स और मैनेजमेंट कोटे के तहत करा सकते हैं एडमिशन
- मैनेजमेंट कोटे से सिर्फ एमबीए में होंगे एडमिशन
GORAKHPUR : यूनिवर्सिटीज कॉलेजेज में एडमिशन का दौर शुरू हो चुका है। सभी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। अगर आप भी एडमिशन कराने जा रहे हैं और स्टेट या नेशनल लेवल पर किसी भी स्पोर्ट्स में बेस्ट परफॉर्मेस देकर कोई पोजीशन हासिल की है, तो आपके एडमिशन की राह आसान हो सकती है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टेट/नेशनल लेवल पर खेलकूद में पोजीशन हासिल करने वाले कैंडिडेट्स के लिए हर क्लास में कोटा है। इसमें एडमिशन के लिए सर्टिफिकेट के साथ ही वाइस चांसलर की हामी की भी जरूरत पड़ेगी।
एडमिशन के लिए क्या करें?
स्पोर्ट्स कोटा के थ्रू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते वक्त निर्धारित जगह पर कोटे के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं इसके साथ ही जरूरी उपयुक्त प्रमाण पत्र भी साथ में लगाना होगा। एडमिशन प्रॉसेस स्टार्ट होने के बाद कोई सर्टिफिकेट एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
कुछ फैकेल्टी में सीट हैं रिजर्व्ड
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स के होनहारों के लिए डिफरेंट फैकेल्टी और स्ट्रीम में सीट रिजर्व्ड है।
1. आर्ट फैकेल्टी -
ग्रेजुएशन - ब्वॉयज 7, गर्ल्स 3
पोस्ट ग्रेजुएशन - 5
एमए एजुकेशन - 1
2. साइंस फैकेल्टी -
ग्रेजुएशन - ब्वॉयज 3
पोस्ट ग्रेजुएशन - 1
3. कॉमर्स फैकेल्टी
ग्रेजुएशन - 3 सीट
पोस्ट ग्रेजुएशन - 1
4. लॉ फैकेल्टी - 2 सीट
मैनेजमेंट कोटा -
मैनेजमेंट कोटा के तहत गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में एमबीए के 5 सीटें रिजर्व्ड हैं।
यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत डिफरेंट डिपार्टमेंट्स और स्ट्रीम में सीट रिजर्व्ड हैं, जिनके एडमिशन वीसी के आदेश के बाद होते हैं। वहीं एमबीए में मैनेजमेंट कोटे की सीटें भी अवेलबल हैं।
- डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्लू, डीडीयूजीयू