- कोतवाली एरिया के घोष कंपनी की घटना

- पीएनबी में सफाई कर्मचारी है पीर मोहम्मद

<- कोतवाली एरिया के घोष कंपनी की घटना

- पीएनबी में सफाई कर्मचारी है पीर मोहम्मद

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: पत्‍‌नी के मायके जाने से दुखी युवक ने सरेआम खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर कोतवाली एरिया के घोष कंपनी चौराहे के पास हुई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मायके चली गई थी पत्‍‌नी

कोतवाली, मियां बाजार निवासी कल्लू की पत्‍‌नी सिविल लाइंस स्थित पीएनबी में सफाई कर्मचारी है। लेकिन मां की तबीयत खराब होने से उसका बेटा पीर मोहम्मद वहां काम कर रहा है। किसी बात को लेकर उसका पत्‍‌नी चांदनी से विवाद चल रहा था। पीर मोहम्मद की शादी ख् साल पहले अंबेडकर नगर की टांडा निवासी चांदनी से हुई थी। होली के करीब क्0 दिन पहले घर में मामूली कहासुनी होने पर पत्‍‌नी मायके चली गई। उसने कई बार पत्‍‌नी को बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। इसको लेकर पीर मोहम्मद डिप्रेशन में चला गया। इस चक्कर में वह नशा करने लगा।

राह चलते लगाई आग

मंगलवार को पीर मोहम्मद ड्यूटी नहीं गया। कहीं से घूमकर वह घोष कंपनी चौराहे पर पहुंचा। कुछ देर तक वह इधर-उधर घूमता रहा। फिर मिट्टी का तेल गिराकर खुद को आग के हवाले कर लिया। अचानक उसकी हरकत देखकर चौराहे के लोग सन्न रह गए। आनन-फानन में उसके बदन की आग बुझाई गई। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस झुलसे युवक को जिला अस्पताल ले गई। उसकी हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। उसे अस्पताल ले जा गया। पत्‍‌नी से विवाद की वजह से युवक ने खुदकुशी की कोशिश की।

विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर, कोतवाली