- तिवारीपुर थाने की घटना
- बाइक चोरी के आरोप में युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस
GORAKHPUR: तिवारीपुर थाना पर मनबढ़ ने एसओ से हाथापाई की। बेटे को हिरासत में लिए जाने से बौखलाया अधेड़ थाने पर पहुंचा। बातचीत के दौरान एसओ से भिड़ गया। पटका-पटकी होने पर कांस्टेबल ने बीच बचाव किया। घटना संडे दोपहर करीब एक बजे हुई। मनबढ़ और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
किसकी हिम्मत हुई जो मेरे बेटे को उठाया
बेनीगंज मोहल्ला निवासी हैदर और उसके फैमिली मेंबर्स के खिलाफ क्रिमिनल केसेज हैं। सैटर्डे नाइट तिवारीपुर पुलिस ने छापा मारकर हैदर के बेटे जफर को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उठा लिया। बेटे को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर संडे दोपहर हैदर तिवारीपुर थाना पहुंचा। वहां पुलिस कर्मचारियों को ताव दिखाते हुए पूछा कि एसओ कौन है। आखिर उसके बेटे को उठाने की हिम्मत कैसे दिखाई। उसके हंगामा करने से एसओ अपने दफ्तर से बाहर निकल गए।
एसओ ने की टोकाटाकी, जड़ दिया थप्पड़
हंगामा करने पर एसओ ने हैदर को शांत रहने को कहा। एसओ को पूछते हुए वह करीब पहुंच गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तेजी से उसको बढ़ता देखकर एसओ ने रोकने की कोशिश। एसओ के हाथ उठाने पर हैदर ने थप्पड़ मार दिया। उसकी हरकत से एसओ दंग रह गए। थानेदार ने पकड़ने की कोशिश की तो हाथापाई करने लगा। पटका-पटकी की नौबत आने पुलिस कर्मचारी दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद हैदर को काबू किया गया। हैदर के पकड़े जाने की सूचना पर कुछ नेता पहुंच गए। लोगों ने हैदर और उसके बेटे जफर को छुड़ाने का प्रयास किया।
पहले भी पुलिस टीम पर कर चुके हैं हमला
हैदर का बेटा जफर असलहों के अवैध कारोबार से जुड़ा है। हैदर और उसके भाइयों के खिलाफ भी मुकदमे हैं। करीब एक साल पूर्व असलहा तस्करों की तलाश में पहुंचे एसओजी प्रभारी वीरेंद्र यादव और उनकी टीम को मनबढ़ों ने दौड़ा लिया था। पथराव होने पर पुलिस टीम भाग खड़ी हुई थी। पुलिस का कहना है कि कुछ नेताओं की शह होने से हैदर पुलिस को आंख दिखाता है।
हैदर और उसके बेटे जफर ने थाना में हंगामा किया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
राधेश्याम राय, एसओ तिवारीपुर