- युवक के सिर में गोली मारकर हत्या

- हत्या से पहले हुई थी शराब की दावत

- आ‌र्म्स तस्करी से जुड़े हैं तार

GORAKHPUR: बेलीपार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले घटना स्थल पर शराब पार्टी भी हुई थी। फ्राइडे मार्निग सूचना पर बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के तार आ‌र्म्स तरस्करी से जुड़े हैं। हालात बयां कर रहे थे कि हत्यारे युवक के परिचित थे। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी।

शाम चार बजे निकला था घर से

बेलीपार के डबरपार निवासी अमर नाथ के बेटे आशीष जायसवाल (ख्म्) की भीटी के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके सिर पर गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। स्थानीय होने के चलते उसकी आधे घंटे के भीतर पहचान हो गई और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आशीष बेरोजगार था और थर्सडे शाम चार बजे घर से निकला था। पुलिस को आशीष की डेडबॉडी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। परिजनों का कहना है कि वह तीन से चार नंबर यूज करता था और उसके पास तीन मोबाइल फोन थे। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि आखिरी बार उसकी किससे बात हुई थी।

घटना से पहले हुई थी दावत

आशीष की जहां हत्या की गई थी वहां से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। गोली उसे काफी नजदीक से मारी गई थी। घटनास्थल के पास से पुलिस को शराब की एक खाली बोतल, तीन गिलास और पानी की बोतल भी मिली हैं। आशीष की जिस हालत में बॉडी मिली उससे साफ है कि हत्यारे परिचित के रहे होंगे। आशीष के हाथ में जली हुई सिगरेट भी मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिगरेट पीने के दौरान ही उसे पीछे से गोली मारी गई।

आ‌र्म्स तस्करी से जुड़े थे तार

पुलिस का कहना है कि मृतक आशीष जायसवाल की संगत सही नहीं थी। ख्0क्ख् में कैंट पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। वह दो बार आ‌र्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है, हालांकि उसके खिलाफ बेलीपार थाने में कोई केस नहीं दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आशीष के तार आ‌र्म्स तस्करी से जुड़े हुए थे और उसकी हत्या भी इसी के चलते हुई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।

वर्जन-

घटनास्थल के हालात से साफ है कि मृतक की हत्या करने वाले उसके परिचित के थे। हत्या से पहले शराब की दावत हुई थी। डेडबॉडी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जबकि मृतक दो से तीन मोबाइल यूज करता था। उसे मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही ताकि कोई सुराग मिल सके।

ब्रजेश सिंह, एसपी रूरल