-गुलरिहा एरिया के फुलवरिया में बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली
- बदमाशों को देखकर भागने लगा था ज्वेलर, उसके साथ जा रही महिला भी घायल
-पहले भी दो बार हो चुका है ज्वेलर पर हमला
GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के फुलवरिया में बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मार दी। ट्यूज्डे इवनिंग करीब सवा पांच बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात की। हमले में ज्वेलर से लिफ्ट मांगकर बैठी महिला भी घायल हो गई। ज्वेलर की डिग्गी में रखा झोला लेकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने तीसरी बार ज्वेलर को निशाना बनाया है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के जाते ही बनाया लूटपाट का शिकार
गुलरिहा एरिया के जंगल एकला नंबर दो, पियारे टोला निवासी बाबूलाल के बेटे रमेश ने फुलवरिया में ज्वेलरी शॉप खोला है। ट्यूज्डे इवनिंग वह शॉप बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में उसके गांव की इंद्रावती मिल गई। इंद्रावती को बैठाकर ज्वेलर फुलवरिया के बाहर बंसवारी के पास पहुंचा। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसको रोकने की कोशिश की। बदमाशों को देखकर रमेश उनके इरादे भांप गया। उसने बाइक भगाने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की दागी एक गोली ज्वेलर के पेट में लगी और एक गोली महिला की गरदन को रगड़कर निकल गई। पब्लिक का कहना है कि वारदात के करीब क्0 मिनट पहले उधर से पुलिस की जीप गुजरी थी।
गोली मारकर तोड़ी डिक्की, बैग उठा ले गए बदमाश
बदमाशों ने गोली चलाकर डिक्की तोड़ दी। डिक्की में रखा झोला निकालने लगे। पब्लिक ने उनको दौड़ाने की कोशिश की तो गोली चलाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे हॉक दस्ता के कांस्टेबल घायल ज्वेलर और महिला को मेडिकल कॉलेज ले गए। जांच के दौरान डिक्की में एक खोखा मिला। रमेश के पिता ने बताया कि बार-बार हो रहे हमले की वजह से उन्होंने शॉप बंद करने की सलाह दी, लेकिन उनका बेटा नहीं माना। दीपावली के सीजन में बदमाशों ने ज्वेलर से नकदी, गहने सहित करीब पांच लाख लूटे थे। इसके पहले भी रमेश को लूटपाट का शिकार बनाया था। तब बदमाशों ने फायर करके ज्वेलर को डराया था।
साइकिल में टक्कर मारकर छीन ले गए साढ़े क्ख् हजार
उधर, गगहा एरिया के कौड़ीराम-गजपुर रोड पर ट्यूज्डे दोपहर बदमाशों ने लूटपाट की। गगहा एरिया के ऊंचेर निवासी मोहम्मद इस्लाम का पीएनबी की कौड़ीराम ब्रांच में एकाउंट है। दोपहर करीब दो बजे वह बैंक से साढ़े क्ख् हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे। रास्ते में कौआराम पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मारकर उनकी साइकिल को गिरा दिया। वह संभलकर बदमाशों को देख पाते। इसके पहले नकदी लेकर बदमाश भाग गए। घटना से गुस्साई पब्लिक ने रास्ता जाम कर दिया। दो घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह से जाम खत्म कराया। उधर पीपीगंज एरिया के पचगांवा में बदमाशों ने मुनीम को तमंचा दिखाकर क्ख् हजार कैश लूट लिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।