- एसएसपी से मिलने पहुंचा पीडि़त लोगों से करता रहा सवाल

- थाने में दो दिन बैठा रहा पीडि़त, नहीं दर्ज की एफआईआर

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के बैजनाथपुर गांव में हुई मारपीट में घायल हुए चुन्नीलाल हमलावरों पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं। चिलुआताल थाने पर दो दिन तक कार्रवाई के लिए मिन्नते करने के बाद शुक्रवार को वे एसएसपी के वहां पहुंचे। साहब के इंतजार में पीडि़त की हालत खराब हो गई। बेंच पर उसे लेटाकर परिजन शाम चार बजे तक एसएसपी के आने का इंतजार करते रहे। परेशान हाल चुन्नीलाल वहां लोगों से पूछता रहे कि थाने के एसओ बड़े होते हैं कि कप्तान। उनके सवालों का जवाब देने के बजाय हर कोई शनिवार सुबह आने की सलाह देता रहा।

घायल को दो दिन थाने में बिठाया

बैजनाथपुर निवासी चुन्नीलाल का पट्टीदारों से विवाद है। 23 अक्टूबर को पट्टीदारों ने चुन्नीलाल पर हमला कर दिया। हमले में चुन्नी का सिर फट गया। शिकायत लेकर वह चिलुआताल थाना पहुंचे। शिकायत पर पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। दो दिनों तक दोनों को थाने में बैठाए रखा। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल चुन्नीलाल को पुलिस ने इलाज के लिए नहीं भेजा। तीसरे दिन आरोपी की ओर से आए लोगों के दबाव में पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोपी के जाने के कुछ देर बाद पुलिस ने चुन्नी को भी थाने से भगा दिया। वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए गिड़गिड़ाता रहे लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। चुन्नी का कहना है कि आरोपी युवक बार-बार उनकी पिटाई करता है। पुलिस के कार्रवाई न करने से उसका मन बढ़ गया है। किसी की मदद न मिलने पर शुक्रवार सुबह चुन्नीलाल एसएसपी से मिलने पहुंचे। विलंब होने से वह कप्तान से नहीं मिल पाए इसलिए देर शाम तक कलेक्ट्रेट में बैठकर एसएसपी के आने का इंतजार करते रहे।

वर्जन

इस मामले में की जानकारी नहीं थी। इसके बारे में एसओ चिलुआताल से जानकारी लेंगे। पीडि़त की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

डीएन शुक्ला, सीओ, गोरखनाथ