- रेलवे स्टेशन पर उतरा युवक कुसम्ही जंगल में मिला

GORAKHPUR: होली आते ही जहरखुरानों की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन कोई न कोई यात्री जहरखुरानों के चंगुल में फंस कर अपनी जमापूंजी गवा दे रहा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार कुछ नहीं कर पा रहे है। जहरखुरानी का एक ताजा मामला बुधवार को सामने आया। खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल स्थित एक खाई में सुबह एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गई। युवक के पास मिले आई कार्ड से उसकी पहचान पिपराइच एरिया के रतनपुर निवासी अशोक पुत्र छोटे लाल सोनकर के रूप में हुई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पदार्थ पिलाकर बनाया शिकार

पिपराइच एरिया के रतनपुर निवासी अशोक भोपाल में रहकर मजदूरी करता है। होली मनाने के लिए अपने घर के लिए निकला था। भोपाल से वह मंगलवार रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। सवारी की तलाश करने पर बाहर एक ऑटो मिला जिसमें वह बैठ गया। ऑटो में बैठे कुछ अन्य व्यक्तियों ने बातों के बहाने उसे अपने झांसे में ले लिया। उन लोगों ने युवक को पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गया। युवक को लूटने के बाद जहरखुरान उसे कुसम्ही जंगल के पास सुनसान एरिया में फेंक कर फरार हो गए। बुधवार सुबह शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने खाई में अचेत पड़े युवक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को उसकी जेब से भोपाल वाया गोरखपुर का टिकट व आई कार्ड मिला। कार्ड के जरिए उसकी पहचान कर परिवार को सूचित किया गया।

लंबी दूरी की ट्रेंस में ज्यादा वारदातें

रेलवे स्टेशनों और लंबी दूरी की ट्रेंस में आए दिन जहरखुरानी की शिकायतें मिलती हैं। इसके बावजूद जीआरपी इस पर रेक लगाने की कोई कोशिश करती नजर नहीं आ रही। रेलवे स्टेशन के बाहर टेंपो वाले सवारी बिठाते हैं। उनमें चालक कौन है इस बारे में भी जीआरपी कोई वेरिफिकेशन नहीं करती है। हालांकि, स्टेशन परिसर में इससे अवेयर रहने के लिए पोस्टर भी लगाए गए है ताकि लोग सजग रहें।