- चिलुआताल एरिया के सिक्टौर की घटना
- महिला के लापता होने पर लोगों ने की तलाश
GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के सिक्टौर में मां-बेटी की डेड बॉडी कमरे में मिली। कातिल ने दोनों की डेड बॉडी को बालू से ढक दिया था। महिला के लापता होने पर लोगों ने तलाश की। मृतका की दादी पहुंची तो वारदात की जानकारी हुई। मां-बेटी की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि पत्नी और बेटी की हत्या पति ने की है। एसएसपी और एसपी सिटी ने आरोपी को अविलंब अरेस्ट करने का निर्देश दिया।
पहले पति की मौत के बाद ड्राइवर से की शादी
खलीलाबाद के बेलपोखरी की अनीता के माता-पिता की बचपन में मौत हो गई। उसका पालन पोषण दादी शिवराती ने किया। गुजारा करने के लिए वह ढाबा चलाती थी। अनीता की शादी मऊ जिले के करमा निवासी आजाद से हुई। गंभीर पीलिया से आजाद की चार साल पहले मौत हो गई। पति की मौत के बाद अनीता ससुराल से वह मायके चली गई। बड़ी बेटी अंकिता के साथ दादी के ढाबे पर हाथ बंटाने लगी। तभी बिहार के औरंगाबाद निवासी ट्रक ड्राइवर संतोष से उसकी जान पहचान हो गई। संतोष अक्सर ढाबे पर खाना खाने जाता था। तीन साल पहले अनीता ने संतोष से प्रेम विवाह कर लिया।
होली पर घर आया, ताला बंद कर हो गया गायब
अनीता से शादी करने के बाद संतोष मानीराम-सिक्टौर में आकर बस गया। सिक्टौर में उसने मकान बनवा लिया। अनीता की बड़ी बेटी अंकिता दादी की साथ रहती थी जबकि संतोष से पैदा हुई दो साल की गुडि़या मां के साथ रहने लगी। क्भ् दिन में दो तीन दिनों के लिए संतोष घर आता जाता था। होली के दो दिन पहले वह घर आया। चार मार्च को बरामदे से बालू उठाकर कमरे में रखते हुए लोगों ने देखा। पांच मार्च को अचानक ताला बंद करके वह चला गया। संतोष के जाने के बाद कई दिनों तक अनीता और उसकी बेटी नजर नहीं आई। वेंस्डे को पब्लिक ने प्रधान राकेश सिंह को अनीता के बारे में बताया। प्रधान ने किसी तरह से अनीता की दादी को इसकी सूचना दी।
मां-बेटी को मारा, बालू में कर दिया दफन
अनीता के लापता होने की सूचना पर थर्सडे को अंकिता के साथ दादी पहुंची। ताला बंद होने पर उन्होंने प्रधान सहित कई लोगों को जानकारी दी। लोगों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे में जमा बालू के ढेर से दुर्गध उठ रही थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बालू के उपर रखा कपड़ा हटाने पर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बालू में मां-बेटी की डेड बॉडी पड़ी थी। डेड बॉडी के चारों तरफ नमक डालकर प्लास्टिक से ढका गया था। बजरी गिट्टी डालकर गुदड़ी से ढका था। मां-बेटी के कत्ल की सूचना पर अफसर पहुंच गए। गांव के लोगों ने बताया कि महिला से कई युवकों की अच्छी जान पहचान थी।