- शराब बेचने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ
- महायज्ञ में शामिल होने के लिए घर से निकला था अमरनाथ
GORAKHPUR: एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ पांच हजार रुपयों के लालच में कर दी गई। मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है। पिपराइच एरिया के जदवापुर में ट्यूज्डे मार्निग अधेड़ की डेड बॉडी मिली। उसकी पहचान महुअवा खुर्द निवासी अमरनाथ के रूप में हुई। संडे इवनिंग वह घर से गांव के पास महायज्ञ में रामलीला देखने निकला था। देर रात तक उसके घर न पहुंचने पर फैमिली मेंबर्स तलाश कर रहे थे। अमरनाथ के फैमिली मेंबर्स की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक कच्ची कारोबारी सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि उस कच्ची कारोबारी ने पांच हजार रुपए की लालच में अमरनाथ का मर्डर करा दिया।
ईट से कूचा सिर, कुंए में फेंक दी डेड बॉडी
कुंए में अमरनाथ की डेड बॉडी पर सिर्फ अंडयवियर मौजूद था। उसके सिर को कूच दिया गया था। कुंए के पास खून से सनी एक ईंट मिली। खेत में खून फैले होने से आशंका जताई जा रही है कि कुंए के पास ही मर्डर किया गया। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एक शराब कारोबारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने मर्डर में शामिल लोगों का नाम बता दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पांच हजार रुपए में बुलाकर लाया था कच्ची कारोबारी
पुलिस का कहना है कि अमरनाथ सब्जी बेचता था। भूमि के टुकड़े को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। भूमि विवाद की रंजिश में अमरनाथ की हत्या की गई। कच्ची कारोबारी से अमरनाथ की पटती थी। इसलिए मर्डर के लिए कच्ची कारोबारी को अमरनाथ को बुलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पांच हजार रुपए के लालच में वह अमरनाथ को बुलाकर ले गया। खेत में तीन अन्य लोगों ने मर्डर करके डेड बॉडी को ठिकाने लगा दिया। एक आरोपी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस से उठाया। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों का नाम सामने आया जिसके आधार पर उनकी तलाश चल रही है।
मनोज पटेल, एसओ, पिपराइच