- क्रिकेट के विवाद में घेरकर पीटा, मौत

- खोराबार एरिया के अजवनिया की घटना

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के अजवनिया में क्रिकेट के विवाद में युवक की जान चली गई। मनबढ़ों की पिटाई से घायल युवक की फ्राइडे नाइट मौत हो गई। घरवालों की सूचना पर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के जिम्मेदार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। एक पखवारे के भीतर खोराबार में क्रिकेट के विवाद में मर्डर की दूसरी घटना हुई। इससे पहले क्रिकेट खेलने को लेकर रानीबाग में युवक ने गोली चला दी थी।

मामूली बात पर घेरकर पीटा

अजवनिया निवासी श्री निषाद के तीन बेटे अनिल, अनवर और श्रवण हैं। फ्राइडे दोपहर अजवनिया और मंझरिया के युवक क्रिकेट खेलने पहुंचे। अजवनिया के पास खाली मैदान पर खेल चल रहा था। इस दौरान रन बनाने को लेकर दोनों गांवों के युवकों में मारपीट हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने अनवर को पीट दिया। भाई के पीटे जाने की सूचना पाकर उसका बड़ा भाई अनिल पहुंच गया। वह अपने भाई को लेकर अजवनिया चौराहे पर डॉक्टर की क्लीनिक पर चला गया। वहां पहुंचे लोगों ने अनिल को घेरकर पीट दिया। लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया।

रात में अचानक बिगड़ी हालत, निकल गई जान

मारपीट का मामला शांत हुआ तो दोनों भाई घर चले गए। रात में अचानक अनिल की तबियत खराब हो गई। उल्टी होने पर घरवाले परेशान हो गए। आनन फानन में उसको हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची। डेड बॉडी लेकर फैमिली मेंबर्स घर चले गए। सैटर्डे मार्निग पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। अनिल के पिता श्री की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

अनिल यादव, एसओ खोराबार